PBKS vs KKR: 95 रनों पर सिमटी कोलकाता की टीम, पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में 16 रनों से हासिल की जीत, चहल ने झटके 4 विकेट

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का अब तक 33 मैचों में आमना-सामना हुआ है. जिनमें से केकेआर ने 21 और पंजाब ने 12 में जीत हासिल की है.
Punjab Kings

पंजाब किंग्स (फोटो-IPL)

PBKS vs KKR: आज चंडिगढ़ में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 31वां मैच खेला गया. पंजाब ने इस लो स्कोरिंग मैच में 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ पंजाब पॉइन्ट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने केकेआर को केवल 112 रन का ही टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 95 रन पर ढेर हो गई.

पंजाब की बल्लेबाजी ने दिया जबाव

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ. टीम के पावरप्ले में 4 विकेट गिरने के बाद कोई भी बल्लेबाज लंबी पार्टनरशिप नहीं बना सका. लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम केवल 111 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हर्षित राणा ने निकाले. वरुण और सुनील को भी 2-2 विकेट मिले.

पंजाब की गेंदबाजी वे किया कमाल

111 रन के आसान टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. ओपनर डि कॉक और नरेन सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद रघुवंशी और रहाणे ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे. पंजाब के गेंदबाज जो पिछले मैच में 245 रन नहीं बचा सके थे. वो आज 111 रन के टारगेट को डिफेंड करने में कामयाब रहे. पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

आईपीएल में सबसे कम स्कोर डिफेंड

111 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, मुल्लांपुर, 2025
116/9 – सीएसके बनाम पीबीकेएस, डरबन, 2009
118 – एसआरएच बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018
119/8 – पीबीकेएस बनाम एमआई, डरबन, 2009
119/8 – एसआरएच बनाम पीडब्ल्यूआई, पुणे, 2013

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, चैंपियंस ट्रॉफी में किया था दमदार प्रदर्शन

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स – क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अयर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्ट्जे, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेंन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें