Rahul Dravid के बेटे ने किया कमाल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक
Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं. अब उनके बेटे अन्वय द्रविड़ अपने प्रदर्शन से इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. अन्वय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
अन्वय द्रविड़ ने मुलापाडु के डीवीआर ग्राउंड में झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 153 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर कर्नाटक की टीम ने झारखंड पर पहली पारी में बढ़त हासिल की और मैच ड्रॉ होने के बावजूद तीन अंक जुटाने में सफलता पाई.
कर्नाटक को मिली मजबूत शुरुआत
झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128.4 ओवर में 387 रन बनाए. इसके जवाब में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज आर्य गौड़ा और कप्तान ध्रुव कृष्णन ने 229 रनों की साझेदारी की. दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने शतक जड़े और टीम को मजबूत आधार प्रदान किया.
अन्वय ने श्यामंतक अनिरुद्ध (76 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की और फिर सुकुर्थ जे (33 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप की. कर्नाटक ने अंतिम दिन 123.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 441 रन बनाए.
लगातार खेल रहे हैं अन्वय द्रविड़
अन्वय द्रविड़ ने पिछले साल कर्नाटक अंडर-14 टीम की कप्तानी की थी. इसके अलावा, उन्होंने केएससीए अंडर-16 अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में बेंगलोर क्षेत्र के लिए तुमकुर क्षेत्र के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. अन्वय के बड़े भाई समित द्रविड़ भी एक होनहार क्रिकेटर हैं. समित ऑलराउंडर हैं और महाराजा टी-20 ट्रॉफी में मैसूरु वारियर्स के लिए खेल चुके हैं. उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी चुना गया था.