IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप, मचा बबाल
राजस्थान रॉयल्स (फोटो-IPL)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. हर एक मैच के बाद पॉइन्ट्स टेबल पर हलचल देखने को मिल रही है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स पर एक बड़ा ही संगीन आरोप लगा है. राजस्थान को लखनऊ के खिलाफ अपने पिछले मैच में 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. यह आरोप राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमिटि के संयोजक जयदीप बिहानी ने लगाए हैं.
एड-हॉक कमिटी का नियंत्रण क्यों नहीं?
बिहानी ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार पर सवाल उठाए. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमिटी का आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट मामलों पर नियंत्रण क्यों नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों का आराम बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने हमें नियुक्त किया है. फिर टीम जिला परिषद के पास क्याें गई.
लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मैच खेला गया. जिसमें राजस्थान को आखिरी ओवर में 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते राजस्थान का 180 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत शानदार रही थी. एक बार तो ऐसा लगा कि राजस्थान आसानी से जीत दर्ज कर लेगी. लेकिन ऐसा हो न सका. आखिरी ओवर में टीम को 9 रन की जरूरत थी और केवल 7 रन ही बन सके.
यह भी पढ़ें: BCCI Central Contract: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान-श्रेयस की वापसी, इन खिलाड़ियों की भी लगी लॉटरी
राजस्थान की स्थिति फिलहाल गंभीर
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का अब तक का प्रदर्शन औसत रहा है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और 2 जीत दर्ज की हैं. यहां से टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लगातार जीत दर्ज करनी होगी. टीम को अब बचे हुए 6 के 6 मैच जीतने होंगे.