Virat Kohli नहीं, ये धाकड़ बल्लेबाज बना RCB का कप्तान, टीम की कमान संभालने वाला 8वां खिलाड़ी
RCB
Rajat Patidar: आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान का ऐलान कर दिया है. आईपीएल के 18वें सीजन में रजत पाटीदार टीम की कमान संभालेंगे. रजत टीम की कप्तानी करनी वाले 8वें खिलाड़ी हैं. आरसीबी ने बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान इस बात की घोषणा की है. आरसीबी ने रजत पाटीदार को ऑक्शन 2025 से पहले 11 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया था.
ऑक्शन के बाद से ही खबरें थी कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस बार फिर कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. लेकिन टीम ने आज रजत के नाम का ऐलान कर दिया है. घरेलू क्रिकेट में रजत मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हैं. साल 2024 के सीजन में रजत की कप्तानी में टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी.
विराट कोहली ने दी बधाई
विराट कोहली ने रजत पाटीदार के कप्तान बनाए जाने पर उनको बधाई दी. उन्होंने कहा, ” मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके साथ हैं, रजत! जिस तरह से आप इस फ्रैंचाइज़ में आगे बढ़े हैं और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली है. यह बहुत ही योग्य है.”
टीम के 8वें कप्तान
रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी करने वाले चौथे भारतीय और ओवलऑल 8वें खिलाड़ी हैं. रजत से पहले राहुल द्रविड़, डेनियल विटोरी, शेन वॉटसन, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन और अनिल कुंबले टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant की जान बचाने वाले युवक ने प्रेमिका संग खाया जहर, गर्लफ्रेंड की मौत, प्रेमी की हालत गंभीर
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी स्कवाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.