इंग्लैंड दौरे के बीच BCCI की कमान संभालेंगे राजीव शुक्ला! खत्म होने वाला है रोजर बिन्नी का कार्यकाल
राजीव शुक्ला
Rajeev Shukla: बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को जल्द ही एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव शुक्ला बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष हो सकते हैं. वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी 19 जुलाई, 2025 को 70 वर्ष के हो जाएंगे. इस तरह नियमों के मुताबिक, 70 साल की उम्र के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना होगा.
सौरव गांगुली के पद छोड़ने के बाद रोजर बिन्नी ने 2022 में बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल संभाला था. उनका कार्यकाल बेहद सफल रहा है. भारतीय टीम ने उनके कार्यकाल में 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, इसके बाद टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था. हालांकि, उनके कार्यकाल में ही टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबानों के हाथों गावस्कर-बॉर्डर जैसी प्रतिष्ठित ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी.
70 साल के हो जाएंगे बिन्नी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जुलाई 2025 को बिन्नी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और ऐसे में अगर सबकुछ ठीक रहा तो राजीव शुक्ला बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष होंगे. इसी साल सितंबर महीने में बीसीसीआई की एजीएम में नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी. ऐसे में राजीव शुक्ला का कार्यकाल तीन महीने का हो सकता है.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला लंबे समय से बीसीसीआई से जुड़े हैं. पूर्व पत्रकार और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला इस वक्त बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं. वे इस पद पर 2020 से ही हैं. राजीव शुक्ला 2018 में आईपीएल के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इसके अलावा वे 2017 में यूपीसीए में सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
बता दें कि भारतीय टीम इसी महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद टेस्ट टीम में कई युवाओं को जगह मिली है. वहीं टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है.
इसी महीने शुरू होगा टीम का इंग्लैंड दौरा
टीम इंडिया 20-24 जून तक हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेलेगी. जबकि दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई तक एजबेस्टन में, तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई तक लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई-4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा. यानी इस दौरे के बीच ही राजीव शुक्ला बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर अपना कार्यभार संभाल सकते हैं.