दिग्गज ऑलराउंडर अश्विन ने IPL को कहा अलविदा, अब इस रोल में आएंगे नजर
आर अश्विन
R Ashwin IPL Retirement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दिग्गज ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है. बता दें कि अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
आर अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान
दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, “खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक एक्सप्लोरर के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है.” उन्होंने इस पोस्ट में अपने भविष्य पर भी हिंट दी. साथ ही अपने आप को सभी खेलों का एक्सप्लोरर बताया है.य
अश्विन ने आगे सभी आईपीएल टीम और बोर्ड का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा “इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, और सबसे ज़रूरी
आईपीएल और BCCI का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है. आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूँ.”
शानदार रहा है करियर
आर आश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी. इसके बाद वे चार और टीमों का हिस्सा रहे. चेन्नई के अलावा अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पूणे सुपरजाइंट्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेला है. उन्होंने अपने करियर में खेले 221 मैचों में 4170 रन बनाए हैं और 187 विकेट झटके हैं.