अब विदेशी लीग में जलवा बिखेरेंगे R Ashwin, बिग बैश और ILT20 में आएंगे नजर

R Ashwin: पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिससे उनके लिए किसी भी इंटरनेशनल लीग में खेलने का रास्ता साफ हो गया है.
Ravichandran Ashwin play ILT20

आर अश्विन

R Ashwin: पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है और पिछले साल दिसंबर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिससे उनके लिए किसी भी इंटरनेशनल लीग में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. अब वे इस साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और यूएई की आईएलटी20 में खेलते नजर आएंगे.

बिग बैश में खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे

अगर आर अश्विन इस साल के अंत में शुरु होने वाली बिग बैश लीग में खेले के लिए उतरते हैं, तो वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी होंगे. अब किसी भी पुरूष भारतीय खिलाड़ी ने बिग बैश में हिस्सा नहीं लिया है. वहीं, कई महिला खिलाड़ी पहले ही हिस्सा ले चुकी हैं. दरहसल बीसीसीआई के नियमों के अनुसार बिना संन्यास लिए कोई खिलाड़ी विदेशी लीगों में हिस्सी नहीं ले सकता है. इसलिए अश्विन अब नियमों के अनुसार विदेशी लीगों का हिस्सा बन सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो दिग्गज स्पिनर ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे.

ILT20 और बिग बैश में आएंगे नजर

अश्विन ने यूएई में होने वाली आईएलटी20 के ऑक्शन के लिए भी नाम दे दिया है. जिससे उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, इन दोनों लीग के एक साथ होने से अब ये देखना होगा कि किसे प्राथमिकता देते हैं. आईएलटी20 2 दिसंबर से 4 जनवरी और बिग बैश लीग 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक खेली जाएगी. दोनों लीग के शेड्यूल ओवरलैप के चलते ऐसा हो सकता है कि वे यूएई लीग को पूरे खेले और बिग बैश के बचे हुए मैचों में हिस्सा लें.

बिग बैश में भी अश्विन की एंट्री एक बड़ी बात है. इसके साथ लीग की बड़ी टीमें भी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अश्विन को बिग बैश की कई फ़्रैंचाइज़ियों से ऑफर मिला है – दोनों सिडनी टीमों (सिक्सर्स और थंडर), साथ ही रिकी पोंटिंग की होबार्ट हरिकेंस और टिम पेन की एडिलेड स्ट्राइकर्स शामिल हैं. इनमें से किसी एक टीम में अश्विन खेलते नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री, देखें भारत की संभावित टीम

ज़रूर पढ़ें