RCB vs PBKS: IPL को मिलेगा नया चैंपियंन, आरसीबी और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार (फोटो-IPL)
RCB vs PBKS: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीम ने पहले कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. इससे यह बात तो साफ है कि इस बार नया चैंपियंन देखने को मिलेगा. आरसीबी ने पंजाब को क्वालिफायर-1 में और पंजाब ने मुंबई को क्वालिफायर-2 में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. अब इस बड़े रोमांचक मुकाबले से पहले दोनों टीम के सामने कई बड़े सवाल हैं और कई बड़े खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बना हुआ है.
𝗧𝘄𝗼 𝗙𝗶𝗲𝗿𝗰𝗲 𝗖𝗼𝗺𝗽𝗲𝘁𝗶𝘁𝗼𝗿𝘀 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
𝗢𝗻𝗲 𝗧𝗿𝗼𝗽𝗵𝘆 🏆
The #Final act begins tonight 🎬
Who conquers #TheLastMile? 🤔 #TATAIPL | #RCBvPBKS | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/VpTJpQRkkO
दोनों टीमों के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है. आरसीबी और पंजाब के पास इस मैच में 18 साल के इंतजार को खत्म करने का सुनहरा मौका है. आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है. वहीं, पंजाब अब तक केवल एक बार 2014 में आईपीएल ग्लोरी के सबसे करीब पहुंची है.
इस मैच में आरसीबी के टिम डेविड और पंजाब के युजवेंद्र चहल के खेलने पर संशय बना हुआ है. दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के अहम खिलाड़ी हैं और इस सीजन बड़े मैच बिनर साबित हुए हैं. साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दाबा किया जा रहा है कि फिल सॉल्ट अहम मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दोनों टीम ने 18-18 मैचों में जीत दर्ज की है. इस सीजन दोनों टीम के बीच 3 मैच खेले गए हैं और आरसीबी को दो में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: क्वालिफायर 2 में हार्दिक ब्रिगेड की पंजाब के सामने एक न चली, इन 5 वजहों ने तोड़ा मुंबई इंडियंस और नीता अंबानी का दिल
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.