Bengaluru Stampede: आरसीबी का मृतकों के परिवार को 10-10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान, घायलों के लिए बनाया फंड

आरसीबी ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों के इलाज के लिए फंड बनाने का ऐलान किया है.
RCB

RCB के किया आर्थिक मदद का ऐलान

RCB Stampede: आरसीबी ने विक्ट्री परेड में मची भगदड़ के बाद बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब को 6 रन से हराकर आरसीबी ने 17 साल बाद पहला खिताब जीता. इसके जश्न को मनाने के लिए कल बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया था. जहां भगदड़ मच गई और स्थिति खराब हो गई. इसमें कुल 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. आज आरसीबी ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों के इलाज के लिए फंड ‘आरसीबी केयर्स’ बनाने का ऐलान किया है.

टीम ने स्टेटमेंट जारी कर इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, “बेंगलुरु में कल हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुँचाया है. सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के ग्यारह परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, ओवरटन की टीम में वापसी

कैसे मची भगदड़ ?

हादसे का कारण भीड़ का बेकाबू होना और आयोजन में समन्वय की कमी बताया जा रहा है. RCB ने X पर एक पोस्ट में घोषणा की थी कि शाम 5 बजे एक विक्ट्री परेड होगा, जिसमें सीमित फ्री पास उपलब्ध होंगे. हालांकि, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 11:56 बजे साफ कर दिया था कि कोई परेड नहीं होगी, केवल स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा. इस भ्रम ने भीड़ को और बढ़ा दिया, जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई. सूत्रों के अनुसार, स्टेडियम के पास एक नाले पर रखा अस्थायी स्लैब भीड़ के दबाव में टूट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

ज़रूर पढ़ें