LSG vs RCB: आरसीबी ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 6 विकेट से दी मात, जीत के साथ टॉप-2 में पक्की की जगह
जितेश शर्मा (फोटो-IPL)
LSG vs RCB: आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 की लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला गया. आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर लीग स्टेज के आखिरी मैच में जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम ने टॉप-2 में जगह पक्की कर ली है. अब आरसीबी 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 खेलेगी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कप्तान पंत की शतकीय पारी के दम पर आरसीबी को 228 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. आरसीबी ने आसानी से कप्तान जितेश शर्मा और मंयक अग्रवाल की नाबाद पारियों के दम पर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. जितेश शर्मा को नाबाद 85 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
कप्तान पंत ने संभाला मोर्चा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही. तीसरे ही ओवर में मैथ्यू आउट हो गए. इसके बाद कप्तान पंत और मार्स ने पारी को संभाल लिया. दोनों के बीच 150 रन की पार्टनरशिप हुई. मार्श ने 67 पंत ने नाबाद 118 रन की पारी खेली. यह पंत के आईपीएल करियर का दूसरा शतक है. इससे पहले दिल्ली के लिए खेलते हुए 128 रनों की पारी खेली थी. पंत की फॉर्म भारतीय टीम के लिए राहत की बात है. दोनों बल्लेबाजों की दमदार पारियों के दम पर ही लखनऊ 227 रन के स्कोर तक पहुंच गई.
आरसीबी ने तीसरी सफल चेज को दिया अंजाम
228 रन के बड़े टारगेट का पीछे करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. पावरप्ल में टीम ने 60 का आंकड़ा पार कर लिया. साल्ट ने 30 और कोहली ने 54 रन की पारी खेली. यह कोहली का इस सीजन 8वां अर्धशतक है. इसके बाद पाटीदार और लिविंगस्टोन दो लगातार गेंदों पर आउट हो गए. आखिर में मयंक अग्रवाल ने 40 और जितेश ने 85 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच खत्म कर दिया.
आईपीएल लीग स्टेज में घर के बाहर सबसे ज़्यादा जीत
7 में से 7 – 2025 में आरसीबी
8 में से 7 – 2012 में केकेआर
8 में से 7 – 2012 में एमआई
आईपीएल में सबसे सफल रन-चेज़
262 – PBKS बनाम KKR, कोलकाता, 2024
246 – SRH बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025
228 – RCB बनाम LSG, लखनऊ, 2025
224 – RR बनाम PBKS, शारजाह, 2020
224 – RR बनाम KKR, कोलकाता, 2024
They are pumped up & HOW 🥳@RCBTweets enter the 🔝 2️⃣ with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/N0YAz0f95u
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा
यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का IPL क्लोजिंग सेरेमनी में होगा जश्न, BCCI ने की ख़ास तैयारी