भगदड़ के तीन महीने बाद RCB ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर फैंस को दिया संदेश

RCB: आरसीबी ने 3 महीने तक चुप्पी साध ली. टीम ने सोशल मीडिया पर इस बीच में कुछ भी पोस्ट नहीं किया. लेकिन अब टीम ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर फैंस को संदेश दिया है.
RCB Cares

आरसीबी

RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने अपना 17 साल का सूखा खत्म करते हुए पहला खिताब जीत लिया. इसके बाद बेंगलुरु में टीम ने फैंस के बीच जश्न मनाया और इसमें भगदड़ मचने से यह जश्न किरकिरा हो गया. इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. इसके बाद आरसीबी ने 3 महीने तक चुप्पी साध ली. टीम ने सोशल मीडिया पर इस बीच में कुछ भी पोस्ट नहीं किया. लेकिन अब टीम ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर फैंस को संदेश दिया है.

आरसीबी ने फैंस को दिया संदेश

आरसीबी ने एक्स पर पोस्ट किया, “यहाँ आखिरी बार पोस्ट किए हुए लगभग तीन महीने हो गए हैं. यह खामोशी अनुपस्थिति नहीं थी. यह शोक था.यह जगह कभी ऊर्जा, यादों और उन पलों से भरी थी जिनका आपने सबसे ज़्यादा आनंद लिया था. लेकिन 4 जून ने सब कुछ बदल दिया. उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया, और तब से यह खामोशी हमारे लिए जगह बनाने का तरीका बन गई है.” बता दें कि टीम ने आरसीबी केयर्स का भी ऐलान किया है.

टीम ने आगे लिखा, “उस खामोशी में, हम शोक मना रहे हैं. सुन रहे हैं. सीख रहे हैं. और धीरे-धीरे, हमने सिर्फ़ एक प्रतिक्रिया से बढ़कर कुछ बनाना शुरू कर दिया है. कुछ ऐसा जिस पर हम सचमुच विश्वास करते हैं. इस तरह आरसीबी केयर्स अस्तित्व में आया. यह सम्मान देने, मरहम लगाने और अपने प्रशंसकों के साथ खड़े होने की ज़रूरत से पैदा हुआ. हमारे समुदाय और प्रशंसकों द्वारा गढ़ा गया सार्थक कार्रवाई का एक मंच. हम आज इस जगह पर जश्न मनाने के लिए नहीं, बल्कि परवाह के साथ लौटे हैं.”

यह भी पढ़ें: DPL 2025 में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का डेब्यू, पिता की तरह आक्रामक अंदाज दिखाकर बटोरी वाहवाही

17 साल बाद जीता खिताब

इस बार आईपीएल में आरसीबी ने अपना 17 साल का कर्स खत्म करके पहली बार खिताब जीता. फाइनल मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 183 रन ही बना सकी. फाइनल मैच में क्रुणाल पांड्या मैन ऑफ द मैच रहे. आरसीबी ने पूरे सीजन अपने खेल से प्रभावित किया. खेल के सभी विभागों में सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया.

ज़रूर पढ़ें