RCB Relief Fund: चिन्नास्वामी हादसे पर RCB ने दिखाई संवेदनशीलता, भगदड़ पीड़ित परिवारों को देगी 25-25 लाख की आर्थिक मदद
चिन्नास्वामी स्टेडियम RCB विक्ट्री परेड
RCB Cares: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक अहम कदम उठाते हुए 4 जून को हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 फैंस के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. टीम ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह राशि सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि मुश्किल वक्त में परिवारों के साथ खड़े रहने का वादा है.
दरअसल, IPL 2025 में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के बाद RCB ने 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड निकाली थी. इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई और प्रवेश द्वार पर अफरातफरी मच गई. कई लोग दीवार फांदने की कोशिश करने लगे. सड़क पर हजारों की भीड़ मौजूद थी, जिससे भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए.
परिवार के 11 सदस्यों को खोया है- RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया है. टीम ने लिखा कि ये लोग सिर्फ फैंस नहीं थे, बल्कि हमारे शहर, समुदाय और टीम को खास बनाने वाले परिवार के हिस्से थे. उन्होंने कहा कि किसी भी रकम से इस क्षति की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन सम्मान और संवेदना स्वरूप हम प्रत्येक परिवार को 25-25 लाख रुपए की सहायता देंगे.
साथ ही, RCB ने ‘RCB Cares’ की शुरुआत करने का ऐलान किया, जिसके जरिए वे लंबे समय तक अपने प्रशंसकों के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करता रहेगा.
ये भी पढे़ं- DPL 2025 में छाया इस सांसद का बेटा, दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ 7 छक्के और 7 चौकों के साथ जड़ दिया शतक
हादसे में गईं 11 जानें
इस हादसे में मरने वालों में सभी की उम्र 35 साल से कम थी. इनमें तीन टीनएजर भी शामिल थे. सबसे छोटी पीड़िता 13 साल की दिव्यांशी थी. मृतकों में दिव्यांशी (13), दोरेशा (32), भूमिक (20), सहाना (25), अक्षता (27), मनोज (33), श्रवण (20), देवी (29), शिवलिंगा (17), चिन्नैया (19) और प्रज्वल (20) शामिल हैं. ये सभी अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने आए थे.
सरकार ने RCB को माना जिम्मेदार
कर्नाटक सरकार ने 17 जुलाई को हादसे की जांच रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में साफ कहा गया कि RCB ने बिना सरकारी अनुमति के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड निकाली. इसमें विराट कोहली का भी जिक्र आया था. हालांकि सरकार ने यह भी माना कि अगर आयोजन को अचानक रद्द किया जाता तो शहर में हिंसा और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी.
कोहली ने भी जताया था शोक
हादसे के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- “मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से टूट गया हूं.” उन्होंने हार्टब्रेक का इमोजी भी साझा किया. कोहली समेत पूरी RCB टीम ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
पहली बार ट्रॉफी जीतकर भी जश्न में छाई मायूसी
RCB ने IPL 2025 के फाइनल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर 18 साल का इंतजार खत्म किया था. फाइनल में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी. यह ऐतिहासिक जीत बेंगलुरु के लिए खुशी का मौका थी, लेकिन उसी जश्न ने कई परिवारों को गहरे दर्द में डूबा दिया.