RCB vs SRH: आज लखनऊ में बेंगलुरु और हैदराबाद का होगा आमना-सामना, SRH कर सकती है आरसीबी का खेल खराब

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं. जिसमें आरसीबी ने 11 और एसआरएच ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है.
RCB vs SRH

आरसीबी बनाम हैदराबाद (फोटो-IPL)

RCB vs SRH: आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मैच खेला जाएगा. पहले यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में खेला जाना था. लेकिन खराब मौसम के चलते इसे शिफ्ट कर दिया गया है. आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और हैदराबाद पहले ही बाहर हो चुकी है. इस मैच में हैदराबाद जीत के साथ आरसीबी को नुकसान पहुंचा सकती है. वहीं, आरसीबी जीत के साथ टॉप-2 में जगह बनाना चाहेगी.

आरसीबी फिलहाल 17 पॉइन्ट के साथ पॉइन्ट टेबल में दूसरे स्थान पर है. अगर टीम अपेन बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है तो 21 अंकों के साथ टॉप-2 में फिनिश कर पाएगी. जो ट्रॉफी जीतने के उनके चांस्स को बढ़ाएगा. पिछले कुछ सीजन से आरसीबी लगातार प्लेऑफ में आई है. लेकिन एलिमिनेटर से बाहर हो गई है. इस बार टीम के पास सुनहरा मौका है.

दोनों टीम का हेड टी हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं. जिसमें आरसीबी ने 11 और एसआरएच ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले मैच में आरसीबी ने एसआरएच को 35 रनों से मात दी थी.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी: विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल, सुयश शर्मा.

SRH: अथर्व तायडे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ ने बिगाड़ा गुजरात का खेल, हार के बाद टेबल टॉप करना होगा मुश्किल

ज़रूर पढ़ें