17 साल के इंतजार के बाद RCB को मिली जीत, फूट-फूटकर रोए Virat Kohli, Anushka ने लगाया गले
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को गले लगाया
Virat Kohli-Anushka: IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी पर आखिरकार कब्जा जमा ही लिया. यह जीत न केवल फैंस के लिए, बल्कि RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए भी बेहद खास थी. यह जीत RCB फैंस और विराट की 17 साल की तपस्या और इंतजार का फल है. जिन्होंने 18वें सीजन में ये खिताब अपने नाम किया. ये जीत इतनी भावुक थी कि मैदान में मौजूद हर RCB फैंस और प्लेयर्स के आंखों में छलक रही थी.
जित की खुशी से भावुक हुए विराट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जैसे ही RCB की जीत पक्की हुई, मैदान पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. विराट कोहली, जिन्होंने इस जीत के लिए सालों तक मेहनत और समर्पण दिखाया, अपनी भावनाओं को रोक न सके और उनकी आंखें नम ही नहीं बल्कि वो मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे.
RCB की जीत के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के गले लगकर रो पड़े विराट कोहली#RCBvsPBKS #rcbwin #RCBvsPBKSfinal #IPLFinals #ViratKohli𓃵 #IPL2025 #AnuskaSharma @RCBTweets pic.twitter.com/cFWiZSkD3B
— Vistaar News (@VistaarNews) June 4, 2025
अनुष्का ने गले लगाकर दी जीत की बधाई
इस ऐतिहासिक पल में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में मौजूद थीं. जैसे ही विराट मैदान से बाहर आए, अनुष्का ने उन्हें गले लगाकर इस भावुक क्षण को और भी यादगार बना दिया. यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अनुष्का, जो हमेशा से विराट के उतार-चढ़ाव में उनकी साथी रही हैं, इस जीत के दौरान भी उनके लिए सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम नजर आईं.
Virat Kohli And @AnushkaSharma Emotional Hug After RCB Won The Final.🏆🫂♥️
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) June 4, 2025
.
.
.
.#Virushka #RCBvPBKS #IPLFinals @imVkohli pic.twitter.com/wb10EUemvt
यह भी पढ़ें: MP के ‘रजत’ RCB के लिए साबित हुए ‘गोल्डन बॉय’, कप्तानी के पहले साल में ही IPL ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
विराट ने अपनी विनिंग स्पीच में अनुष्का का जिक्र करते हुए कहा- ‘हर बड़े उतार-चढ़ाव में अनुष्का ने मुझे हिम्मत दी और मोटिवेट किया. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उनकी भी है.’ फैंस ने इस जोड़े की केमिस्ट्री और सच्चे जज्बातों की जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ‘विराट और अनुष्का का यह पल हर उस इंसान को छू गया, जो मेहनत और प्यार की ताकत को समझता है.’
यह जीत RCB के लिए एक मील का पत्थर है, और विराट-अनुष्का का यह भावुक लम्हा फैंस के दिलों में लंबे समय तक याद रहेगा. अनुष्का की तस्वीरें, जिसमें वह खुशी से झूमती और विराट को गले लगाती नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. यह पल न केवल खेल की जीत, बल्कि प्यार और समर्थन की ताकत का भी प्रतीक बन गया है.