IPL 2025: लखनऊ को हराकर 9 साल बाद क्वालिफायर-1 में पहुंची आरसीबी, पंजाब से होगा सामना
आरसीबी (फोटो-IPL)
IPL 2025: कल लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 की लीज स्टेज का आखिरी मैच खेला गया. आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर ने टॉप-2 में जगह पक्की की. अब प्लेऑफ में आरसीबी, गुजरात, पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. 29 मई को क्वालिफायर-1 में पंजाब और आरसीबी की भिड़ंत देखने को मिलेगी.
The playoffs battles are set! 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
Get ready for the final frontier 🙌#TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/hW7ocjr871
9 साल बाद टॉप-2 में किया फिनिश
आरसीबी ने आईपीएल 2025 में शुरु से ही दमदार प्रदर्शन किया है. और आखिरी लीग मैच में लखनऊ को हराकर पाॉइन्ट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर खत्म किया है. यह तीसरी बार है जब आरसीबी लीग स्टेज में टॉप-2 में रही है, इससे पहले 2011 और 2016 में भी आरसीबी ने टॉप-2 फिनिश किया था और क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. अब देखना होगा कि पंजाब के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन रहता है.
जितेश शर्मा ने खेली दमदार पारी
आरसीबी ने हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने पंत की शतकीय पारी के दम पर 227 रन का टारगेट दिया. इसका पीछा करते हुए आरसीबी ने कोहली की 54, जितेश की 85 और मयंक की 40 रन की पारी के दम पर 19वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा
यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का IPL क्लोजिंग सेरेमनी में होगा जश्न, BCCI ने की ख़ास तैयारी