RCB vs DC: दिल्ली ने आरसीबी को 6 विकेट से दी मात, दर्ज की लगातार चौथी जीत, KL राहुल का शानदार अर्धशतक
केएल राहुल (फोटो-IPL)
RCB vs DC: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मैच खेला गया. दिल्ली ने इस मैच में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने दिल्ली को 163 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली ने 2 ओवर पहले ही राहुल की शानदार फिफ्टी के दम पर टारगेट चेज कर दिया और इस सीजन की लगातार चौथी जीत है. दिल्ली ने अब तक खेले सभी मैच जीते हैं.
अच्छी शुरुआत के बाद चूकी आरसीबी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही. फिल साल्ट और विराट कोहली ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई. आरसीबी ने 3 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए जो इस सीजन में अब तक की सबसे तेज टीम फिफ्टी है. अच्छी शुरुआत के बाद टीम लड़खड़ा गई. चौथे ओवर में साल्ट के रन आउट के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. 61 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद आरसीबी के 40 रन के अंदर 4 और विकेट गिर गए. आखिर में टिम डेविड ने 20 गेंदों में 33 रन की पारी से टीम को 163 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विपराज निगन ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके.
दिल्ली की दमदार चेज
दिल्ली की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में ही टीम के तीन विकेट गिर गए. आरसीबी ने मैच में अपनी गेंदबाजी से मैच में वापसी शुरु कर दी. फिर कप्तान अक्षर पटेल के आउट होने के बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ टीम को जीत दिला दी. राहुल ने 93 और स्टब्स ने नाबाद 38 रन की पारी खेली. आरसीबी के लिए सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे.
KL Rahul breaks free! 🚀
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 10, 2025
Clean strike and sends the ball into the crowd!
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/cGD7Vx6kcs#IPLonJioStar 👉 #RCBvDC | LIVE NOW Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/hLTva0iySJ
यह भी पढ़ें: RCB vs DC: फिल साल्ट ने मिचेल स्टार्क को लिया आड़े हाथ, एक ही ओवर में बटोरे 30 रन
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
आरसीबी: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल