RCB vs GT: आज ‘किंग’ बनाम ‘प्रिंस’, बेंगलुरु में आज पहला होम खेलेगी आरसीबी, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड
विराट कोहली और शुभमन गिल (फोटो-IPL)
RCB vs GT: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीत आईपीएल 2025 का 24वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट कोहली और प्रिंस शुभमन गिल आमने-सामने होंगे. आरसीबी की कमान रजत पाटीदार और जीटी की कमान शुभमन गिल संभालेंगे. दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीत कर आ रही हैं. आरसीबी ने चेन्नई को उसी के घर में करारी हार दी. वहीं, गुजरात ने मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में हराया है. दोनों टीमों के बीच अब-तक खेले गए मैचों में आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जीटी के खिलाफ जमकर बोलता है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मैच में दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के उतर सकती हैं. दोनों टीमें शानदार अंदाज में अपने पिछले मैच जीत कर आ रही है. ऐस में अक्सर टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करती है.
कोहली होंगे बेंगलुरु के एक्स फैक्टर
आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली का गुजरात के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अब तक खेले 5 मुकाबलों में 114 के औसत से 343 रन बनाए हैं. जिनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. अगर कोहली अपनी इसी फॉर्म को गुजरात के खिलाफ बरकरार रखते हैं तो वे आरसीबी के लिए बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
बेंगलुरु और गुजरात का हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस का अब तक आईपीएल में 5 बार आमना-सामना हुआ है. जिनमें से 3 मैचों में आरसीबी और 2 में गुजरात को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले दो मैचों में आरसीबी को जीत मिली है.
Hello from the M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru 👋🏟
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
First home game of the season for @RCBTweets 🏡
And they have the @gujarat_titans up against them 👊
Stay tuned for an epic ⏳ #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/ZzK0ucrBi6
यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पंजाब के खिलाफ ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ करने वाले दिग्वेश राठी को झटका, BCCI ने लगाया जुर्माना
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: पीडी साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, टिम डेविड, जेएम शर्मा, आरएम पाटीदार (सी), देवदत्त पडिक्कल, एलएस लिविंगस्टोन, क्रुनाल पंड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, बी कुमार
गुजरात टाइटंस: जोस बटलर (विकेटकीपर), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राशिद खान, आर तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, के रबाडा, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज