RCB vs GT: राशिद खान की लियाम लिविंगस्टोन ने की जमकर खबर, एक ही ओवर में जड़े 3 छक्के

लियाम ने 54 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान लियाम ने राशिद खान को निशाने पर लिया. राशिद के एक ही ओवर में 3 छक्के जड़कर पूरा टैक्स वसूल किया.
Liam Livingstone

लियान लिविंगस्टोन (फोटो-आईपीएल)

RCB vs GT: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल 2025 का 14वां मैच में आमने-सामने हैं. यह मैच बेंगलुरु के एम चन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही. आरसीबी के 42 रन पर 4 विकेट गिर गए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाल लिया. लियाम ने 54 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान लियाम ने राशिद खान को निशाने पर लिया. राशिद के एक ही ओवर में 3 छक्के जड़कर पूरा टैक्स वसूल किया.

18वें ओवर में राशिद को लिया निशाने पर

राशिद खान आज पूरे मैच में बल्लेबाजों के निशाने पर रहे. 18वें ओवर में लियान लिविंगस्टोन ने भी इसी बात को आगे बढ़ाया. पहली गेंद डॉट रहने के बाद दूसरी गेंद पर लियान ने बड़ा छक्का मारा. इसके बाद इस ओवर में दो सिंगल के बाद आखिरी दो गेंदों पर दो ओर छक्के जड़ दिए. राशिद के इस ओवर में कुल 20 रन आए. लियाम ने सभी शोट लेग साइड में मारे.

आरसीबी की बल्लेबाजी खराब रही. पावरप्ले में ही टीम के 4 विकेट गिर गए. इसके बाद लियाम ने पहले जितेश और फिर डेविड के साथ पार्टनरशिप बनाई. लियाम की 54 रन की पारी की बदौलत ही आरसीबी की पारी 169 रन तक पहुंच सकी.

यह भी पढ़ें: RCB vs GT LIVE: आरसीबी की आधी टीम आउट, लिविंगस्टन जमे, स्कोर 100 पार

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

RCB: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

GT: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा

ज़रूर पढ़ें