RCB के खिलाफ सिराज की कातिलाना गेंदबाजी, पावरप्ले में पडिक्कल-साल्ट को पवेलियन भेज चिन्नास्वामी के क्राउड को कर दिया ‘साइलेंट’

सिराज ने देवदत्त पड्डिकल और फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया. सिराज की इस घातक गेंदबाजी ने चिन्नास्वामी की क्राउड को पूरी तरह साइलेंट कर दिया.
RCB vs GT

मोहम्मद सिराज (फोटो-IPL)

RCB vs GT: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल 2025 का 14वां मैच में आमने-सामने हैं. यह मैच बेंगलुरु के एम चन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रहा है. कोहली के आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में विकेटों की झड़ी लगा दी. सिराज ने आरसीबी के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह तरस-नहस कर दिया. उन्होंने देवदत्त पड्डिकल और फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया. सिराज की इस घातक गेंदबाजी ने चिन्नास्वामी की क्राउड को पूरी तरह साइलेंट कर दिया. सिराज ने इस मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर से आरसीबी ने अटैक शुरु कर दिया. सिराज ने सॉल्ट को बीट कर दिया. लेकिन विकेटकीपर बटलर ने कैच ड्रॉप कर दिया. लेकिन सिराज ने फिर अगले ओवर में पड्डिकल को बोल्ड कर दिया. इसके बाद खतरनाक दिख रहे फिल सॉल्ट को भी घातक गेंदबाजी से बीट कर दिया.

5वें ओवर में सॉल्ट ने सिराज की गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ा. अगली गेंद पर सिराज ने वापसी करते हुए सॉल्ट को बोल्ड कर दिया. मैच का तीसरा विकेट सिराज को 19वें ओवर में मिला. सिराज ने फिफ्टी लगा चुके लिविंगस्टन को आउट कर दिया. इस मैच में सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: RCB vs GT LIVE: आरसीबी की आधी टीम आउट, लिविंगस्टन जमे, स्कोर 100 पार

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा

ज़रूर पढ़ें