RCB vs GT: गुजरात के खिलाफ पिछले साल थे प्लेयर ऑफ द मैच, अब आरसीबी के खिलाफ साबित हुए ट्रंप कार्ड

गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी से आरसीबी के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. अपनी पूर्व टीम आरसीबी के खिलाफ सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सिराज ने मात्र 19 रन देकर 3 विकेट झटके.
Mohmmad Siraj

मोहम्मद सिराज (फोटो-IPL)

RCB vs GT: कल बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें गुजरात ने आरसीबी को 8 विकेट से मात दी. यह हार आरसीबी के लिए सीजन की पहली हार रही. गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी से आरसीबी के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. अपनी पूर्व टीम आरसीबी के खिलाफ सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सिराज ने मात्र 19 रन देकर 3 विकेट झटके.

आरसीबी से लिया DSP ने बदला

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया था. टीम के इस फैसले ने सबको चौंका दिया था. सिराज ने आरसीबी के लिए 87 मैच खेले और 83 विकेट झटके. वे आरसीबी के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

ऑक्शन में गुजरात ने सिराज को 12.25 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था. आरसीबी के खिलाफ मैच में सिराज ने यह बताया कि टीम ने क्या गवा दिया. सिराज ने तीन अहम विकेट झटके और पहली ही गेंद से अटैक शुरु कर दिया. सिराज को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सिराज का ये प्लेयर ऑफ द मैच कई मायनों में खास है. सिराज इस साल गुजरात की टीम से खेलते हुआ आरसीबी के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं. वहीं, पिछले साल गुजरात के खिलाफ चिन्नस्वामी में आरसीबी के लिए खेलते हुए भी सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. आरसीबी ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: RCB vs GT: राशिद खान की लियाम लिविंगस्टोन ने की जमकर खबर, एक ही ओवर में जड़े 3 छक्के

आरसीबी को मिली सीजन की पहली हार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने जीटी को 170 रन का टारगेट दिया. टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद लिविंगस्टोन (54) और डेविड (32) ने आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. जबाव में उतरी गुजरात ने आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया. जोस बटलर ने नाबाद 73 की पारी खेली.

ज़रूर पढ़ें