चंद घंटे में ही टूट गया ईशान किशन का रिकॉर्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में सकीबुल गनी ने 32 गेंदों पर जड़ दिया तूफानी शतक
ईशान किशन और शाकीबुल गनी
VHT 2025: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में जो देखने को मिला, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. सुबह जिस रिकॉर्ड को ईशान किशन ने अपने नाम किया था, शाम होते-होते बिहार के सकीबुल गनी ने उसे इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया.
ईशान किशन का रिकॉर्ड और सकीबुल की चुनौती
दिन की शुरुआत में झारखंड के ईशान किशन ने मात्र 33 गेंदों में शतक जड़कर वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ा था. पूरी दुनिया ईशान की इस ‘तूफानी’ पारी की चर्चा कर ही रही थी कि बिहार के बल्लेबाज सकीबुल गनी ने अपनी बल्लेबाजी से खलबली मचा दी. गनी ने केवल 32 गेंदों में अपना शतक पूरा कर ईशान किशन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया.
कौन हैं रिकॉर्ड बनाने वाले सकीबुल गनी?
सकीबुल गनी घरेलू क्रिकेट में पहले भी अपने बड़े स्कोर के लिए जाने जाते रहे हैं. सकीबुल वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में ही तिहरा शतक (341 रन) जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अपनी कलाई के मजबूत इस्तेमाल और निडर बल्लेबाजी के लिए मशहूर गनी ने आज साबित कर दिया कि वे छोटे फॉर्मेट में भी उतने ही खतरनाक हैं.
चयनकर्ताओं के लिए बढ़ी चुनौती
सकीबुल गनी और ईशान किशन के इन प्रदर्शनों ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के बढ़ते स्तर को दर्शाया है. जहाँ ईशान किशन अपनी नेशनल टीम में वापसी की राह देख रहे हैं, वहीं सकीबुल गनी जैसे युवा खिलाड़ी अपनी निरंतरता से चयनकर्ताओं का दरवाजा जोर-शोर से खटखटा रहे हैं.