“आउट होने से डरें नहीं”, टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या को रिकी पोंटिंग ने दी सलाह, गिल के ना चुने जाने पर कही ये बात

Suryakumar Yadav: अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने जा रहा है. घरेलू जमीन पर इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड कप से पहले कप्तान सूर्या की फॉर्म ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.
Suryakumar Yadav

सुयर्कुमार यादव

Suryakumar Yadav: अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने जा रहा है. घरेलू जमीन पर इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड कप से पहले कप्तान सूर्या की फॉर्म ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज रह चुके सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकलना अब चर्चा का विषय बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने सूर्या की मौजूदा स्थिति पर हैरानी जताते हुए उन्हें एक बड़ी सलाह दी है.

‘ट्रैविस हेड की तरह निडर होकर खेलो’

रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार की फॉर्म पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, “सूर्या का मौजूदा प्रदर्शन मेरे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज है. वह लंबे समय तक टीम इंडिया की रीढ़ रहे हैं, लेकिन फिलहाल अपनी लय खो चुके हैं. उन्हें आउट होने के डर को छोड़कर रन बनाने पर फोकस करना चाहिए. उन्हें उसी तरह निडर होकर खेलना होगा जैसे ट्रैविस हेड खेलते हैं, जिन्हें आउट होने का कोई खौफ नहीं रहता.”

सूर्या के करियर का सबसे खराब साल?

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला एक साल किसी बुरे सपने जैसा रहा है. साल 2025 में उन्होंने 21 टी20 मैचों की 19 पारियों में महज 218 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत गिरकर 13.62 का हो गया है और स्ट्राइक रेट भी 123.16 पर आ टिका है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि लंबे समये से उनके बल्ले से कोई फिफ्टी नहीं आई है. पोंटिंग का मानना है कि डिफेंडिंग चैंपियन भारत के लिए वर्ल्ड कप से पहले यह सबसे बड़ी चिंता है.

यह भी पढ़ें: “अब BCCI से नहीं होगी बात”, टी20 वर्ल्ड कप विवाद के बीच पाक के नक्शे कदम पर बांग्लादेश

शुभमन गिल को बाहर देख हैरान हुए पोंटिंग

पोंटिंग ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड से शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर भी सवाल उठाए. पोंटिंग ने कहा कि हालांकि गिल की फॉर्म व्हाइट-बॉल क्रिकेट में खास नहीं थी, लेकिन उनकी काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि गिल का बाहर होना यह भी दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है. बता दें कि गिल हाल ही तक टीम के उपकप्तान थे, लेकिन वर्ल्ड कप टीम में उन्हें जगह नहीं मिली.

ज़रूर पढ़ें