VHT 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह का ‘रॉकेट’ अवतार, महज 56 गेंदों में ठोका शतक
रिंकू सिंह
VHT 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में राजकोट के सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश और चंड़ीगढ़ के बीच खेले जा रहे मैच में फैंस को रिंकू सिंह का दमदार अंदाज देखने को मिला. उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे रिंकू सिंह ने मिडिल ऑर्डर में आकर तबाही मचा दी. उन्होंने मात्र 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और टीम के स्कोर को बढ़ाने में अहम योगदान दिया.
रिंकू की ‘पावर-पैक’ पारी
रिंकू सिंह जब क्रीज पर आए, तब उत्तर प्रदेश की टीम एक मजबूत स्थिति में थी, लेकिन रिंकू ने धमाकेदार अंदाज में टीम का स्कोर बढ़ाया. उन्होंने 176.67 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. अपनी नाबाद 106 रनों (60 गेंद) की पारी के दौरान उन्होंने 11 शानदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. रिंकू ने अंतिम ओवरों में मैदान के हर कोने में शॉट खेले, जिससे यूपी की टीम 367 के विशाल स्कोर तक पहुंच सकी.
Need a 𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝗳𝘂𝗹 finish? 📞 Rinku Singh 🔥 pic.twitter.com/xGUuBR67CX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 26, 2025
आर्यन जुयाल ने भी जड़ा शतक
रिंकू अकेले नहीं थे, उन्हें सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान आर्यन जुयाल का भरपूर साथ मिला. आर्यन जुयाल ने 118 गेंदों में 134 रनों की धैर्यपूर्ण और आक्रामक पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने भी 57 गेंदों में 67 रन बनाकर मध्यक्रम को मजबूती दी. रिंकू और जुयाल के बीच हुई साझेदारी ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी.
यह भी पढ़ें: VHT 2025: विजय हजारे में कोहली का ‘विराट’ अवतार, गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अच्छी खबर
रिंकू सिंह की यह पारी न केवल उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण थी, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक बड़ा संदेश है. फरवरी 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू का इस तरह का फॉर्म भारतीय टीम के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है. उन्होंने साबित कर दिया है कि वे केवल छोटे फॉर्मेट के ही नहीं, बल्कि 50 ओवर के खेल में भी गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं.