PBKS vs LSG: पंजाब के खिलाफ फिर नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला, 18वें सीजन में सबसे बड़े फ्लॉप साबित हो रहे हैं लखनऊ के कप्तान
ऋषभ पंत (फोटो-IPL)
PBKS vs LSG: कल धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 54वां मैच खेला गया. पंजाब ने एकतरफा मैच में लखनऊ को 37 रनों से हराकर सीजन की 7वीं जीत दर्ज की. इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर फ्लॉप रहा. पंत ने रनचेज में लगभग रन अ बॉल की पारी खेली. उन्होंने अब तक 11 मैचों में केवल एक पारी खेली है जो ऑक्शन में उनकी कीमत को दिखाती हो. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी लखनऊ के कप्तान फ्लॉप साबित हो रहे हैं.
पंत फिर हुए फ्लॉप
ऋषभ पंत ने अब तक इस सीजन 11 मैचों में 128 रन बनाए हैं. जिनमें से चेन्नई के खिलाफ 63 रन की पारी के साथ एक फिफ्टी जड़ी है. पंत का औसत 12 और स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा है. जो की आज कल के टी20 के हिसाब से बेहद खराब है. इस सीजम में 60 गेंद खेलने वाले 70 बल्लेबाजों में पंत का प्रदर्शन सबसे खराब है. टी20 में किसी भी खिलाड़ी से 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट की आशा रखी जाती है. वहीं, पंत का स्ट्राइक रेट बेहद खराब है.
लखनऊ के प्लेऑफ समीकरण
पंजाब के खिलाफ हार के बाद लखनऊ की मुश्किलें बढ़ गई है. अब तक खेले 11 मैचों में लखनऊ ने 5 जीत दर्ज की है. अब प्लेऑफ में जाने के लिए लखनऊ को अपने तीनों मैच जीतने होंगे. तीन मैच जीतकर एलएसजी 16 अंकों पर पहुंच जाएगी. पंजाब के खिलाफ हार के बाद पंत ने कहा कि अगर हम अगले तीन मैच जीत जाएं तो निश्चित रूप से हम स्थिति बदल सकते हैं. कप्तान के भरोसे को देखकर लगता है कि उनको पता है कि उनको आगे क्या करना है. लेकिन पंत को बल्ले से भी टीम के आगे आना होगा.
यह भी पढ़ें: PBKS vs LSG: प्रभसिमरन और अर्शदीप के सामने पस्त हुई लखनऊ, पंजाब ने एकतरफा मुकाबले में 37 रन से दी मात
लखनऊ के बचे हुए मैच
9 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (लखनऊ)
14 मई- गुजरात टाइटंस (अहमदाबाद)
18 मई- सनराइजर्स हैदराबाद (लखनऊ)