IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका
ऋषभ पंत
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट गवाकर 264 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ओवरनाइट बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पैर में बड़ी चोट लग गई. जिसके बाद वह मैदान पर नहीं लौटे.
सीरीज से बाहर हो सकते हैं पंत
पहले दिन आखिरी सेशन में पंत को पैर में गहरी चोट लग गई. चोट इतनी गहरी थी की पंत चल भी नहीं पा रहे थे. उन्हें कार्ट पर बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. क्रिस वोक्स के गेंद पर पंत रिवर्स स्वीप खेलना चाह रहे थे. लेकिन बैट उनके पैर लग गया. जिसका बाद उन्हें काफी दर्द हुआ. बीसीसीआई ने उनकी चोट पर कल रात को अपडेट दिया था. बोर्ड ने एक्स पर लिखा, “ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई. उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है.”
लेकिन बोर्ड ने उनकी रिकवरी या सीरीज में उनकी उपलबध्ता पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय उपकप्तान को 6 हफ्तों के लिए मैदान से बाहर होना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो वह इस सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो जाएंगे. जो टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा. पिछले मैच में भी उन्हें हाथ में चोट लगी थी. दोनों मैचों के बीच 8 दिन के आराम से वो समय पर रिकवर हो गए.
टीम पर छाए चोटों के बादल
भारतीय टीम इस समय चोटों से जूझ रही है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लग गई है, जिसके चलते वे बाहर हो गए. वहीं, आकाश दीप भी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते पूरी तरह फिट नहीं हैं. अब पंत भी चोटिल हो गए हैं. टीम पहले ही 2-1 से पीछे है और अब चोटें भी सिरदर्द बन गई हैं.
Fingers crossed for our X-factor 🤞
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2025
Speedy recovery, Rishabh!#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/ZHfyMvMfNx
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में वोक्स की घातक गेंदबाजी, तोड़ दिया जायसवाल का बैट वीडियो वायरल
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर