रीतिका हुड्‌डा समेत हरियाणा की 3 इंटरनेशनल पहलवान डोप टेस्ट फेल, 4 साल के बैन का मंडराया खतरा

तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान रीतिका हुड्डा, नितिका और मुस्कान डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं. NADA ने तीनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया है
Reetika Hooda

रीतिका हुड्‌डा

Dope Test: हरियाणा को भारत में खेलों का गढ़ कहा जाता है और कई दिग्गज खिलाड़ी हरियाणा से निकलकर विश्व पटल पर चमके हैं. लेकिन उसी हरियाणा से एक हैरान करने वाली खबर है. यहां एक साथ तीन अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी डोपिंग में फंस गई हैं, जिससे राज्य की खेल छवि पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान रीतिका हुड्डा, नितिका और मुस्कान डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने तीनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया है और उन्हें बैन कर दिया है. तीनों ही खिलाड़ी रोहतक की रहने वाली हैं.

NADA द्वारा आयोजित रूटीन डोप टेस्टिंग के दौरान तीनों महिला पहलवानों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इन खिलाड़ियों के शरीर में ऐसे प्रतिबंधित स्टेरॉइड्स पाए गए जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) की सूची में शामिल हैं.

रीतिका U23 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी हैं

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली रीतिका ने हाल ही में जूनियर इंटरनेशनल कुश्ती प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह साल 2023 में U-23 वर्ल्‍ड चैंपियन बनने वाले पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. नितिका ने नेशनल और इंटरनेशनल दोनों स्तरों पर कई मेडल अपने नाम किए हैं. मुस्कान भी युवा खिलाड़ियों के बीच एक उभरता हुआ नाम थीं, जो अब डोपिंग के चलते विवादों में आ गई हैं.

NADA ने लगाया अस्थायी प्रतिबंध

डोप टेस्ट में फेल होने के बाद तीनों खिलाड़ियों पर अस्थायी रूप से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यदि “B सैंपल” में भी डोपिंग की पुष्टि होती है, तो उन्हें 4 साल तक का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले दिन जो रूट ने किया बड़ा कारनामा, फिफ्टी के साथ तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे

कुश्ती महासंघ और खेल मंत्रालय की प्रतिक्रिया

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और खेल मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सूत्रों के अनुसार, जल्द ही सख्त आंतरिक जांच शुरू की जाएगी और इन खिलाड़ियों के कोच और ट्रेनिंग सेंटर की भी समीक्षा की जा सकती है.

ज़रूर पढ़ें