IPL 2025: कभी खराब परफॉर्मेंस पर टीम में जगह को लेकर उठे थे सवाल, अब ये खिलाड़ी संभालेगा राजस्थान रॉयल्स की कमान

कप्तान संजु सैमसन पहले तीन मैच में टीम की कप्तानी नहीं कर पाएंगे. उनकी जगह युवा बल्लेबाज रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे.
Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025: कुछ ही दिनों में आईपीएल का 18वां सीजन शुरु होने वाला है. पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत से पहले राजस्थान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कप्तान संजु सैमसन पहले तीन मैच में टीम की कप्तानी नहीं कर पाएंगे. संजू सैमसम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उंगली नें चोट लगी थी. वे फिलहाल चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं.

संजू केवल बल्लेबाजी करेंगे और एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे. अब सवाल उठता है कि टीम की कमान कौन संभालेगा. संजू की जगह युवा बल्लेबाज रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे. ये वहीं रियान पराग हैं जिन्हें कुछ साल पहले तक एक खराब खिलाड़ी करार दिया जा रहा था. अब टीम के अहम हिस्सा बन गए हैं और आईपीएल के सबसे युवा कप्तान बनने जा रहे हैं.

रियान पराग को 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. रियान की शुरुआत धीमी रही और कोई निशाम छोड़ने में असफल रहे. उन्होंने 2019 की 7 पारियों में 160, 2020 की 12 पारियों में 86 और 2021 की 13 पारियों में मात्र 93 रन बनाए. हालांकि, वे निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन आईपीएल में जिस लेवल की क्रिकेट खेली जाती है, उस लिहाज से ठीक नहीं था.

इसके बाद साल आया 2022, जब रियान ने 17 मैच खेले और केवल 183 रन बना पाए. इसके बाद उन पर फैंस और क्रिकेट पंडितों का गुस्सा फूटा. सभी उनकी काविलियत पर सवाल उठाने लगे. सोशल मीडिया पर लोग उनका ट्रोलिंग करने लगे. साल 2023 में भी कुछ नहीं बदला 7 पारियों में 78 रन बनाए. 2024 में रियान ने शानदार खेल दिखाया और 16 पारियों में 573 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की टी20 टीम में भी जगह बना ली. अब रियान टीम की कमान संभालने जा रहे हैं.

23 मार्च को खेलेगी पहला मैच

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता से होगा. फिर 23 मार्च को डबल हेडर के साथ राज्सथान अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम अपना पहला मैच पीछले सीजन की रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद BCCI ने टीम इंडिया पर की पैसों की बरसात, इतने करोड़ कैश प्राइज मनी किया अनाउंस

आईपीएल 2025 में राजस्थान की टीम

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा , संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, ध्रुव जुरेल.
 

ज़रूर पढ़ें