Yuzi Chahal की शानदार बॉलिंग ने पंजाब को बनाया ‘किंग’, RJ Mahvash ने भी तारीफ में इंस्टा पर किया ये पोस्ट

आरजे महवश-युजवेंद्र चहल
Yuzi Chahal-RJ Mahvash: मंगलवार, 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी कर मैच अपने नाम कर लिया. चहल ने चार ओवर में केवल 28 रन दिए. साथ ही 4 विकेट भी लिए. चहल की जीत पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महावश की खुशी रुक नहीं रही. मैच खत्म होने के बाद आरजे महावश ने चहल के लिए इंस्टा स्टोरी शेयर की है. जिसने सबका ध्यान अपनी और खींचा है.
आरजे महावश ने शेयर की स्टोरी
मैच खत्म होने के बाद आरजे महावश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा- ‘क्या टैलेंटेड बंदा है. यही कारण है कि यह आईपीएल का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. असम्भव !’ इस स्टोरी ने चहल को खुश कर दिया। जिसके पंजाब किंग्स के बॉलर युजवेंद्र चहल ने महावशकी स्टोरी को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दिया है.
बता दें कि चहल और महावश की डेटिंग की चर्चा इन दिनों काफी तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे है कि चहल और महावश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
प्रीति जिंटा ने लगाया गले
आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर वाला टारगेट हासिल कर पंजाब किंग्स की मालकिन और पूरी टीम काफी खुश नजर आई. साथ ही वह चहल की गेंदबाजी से प्रभावित भी दिखी. पंजाब की जीत के बाद प्रीति जिंटा ने चहल को गले लगा लिया और जीत की बधाई दी. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के शानदार प्रदर्शन की कई लोगों ने तारीफ की है.
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2: कौन हैं शंकरन नायर जिनका किरदार निभा रहे अक्षय कुमार? जानिये पीएम मोदी ने उनका जिक्र क्यों किया
धनश्री से तलाक के बाद सुपरहिट परफॉर्मेन्स
धनश्री और चहल का तलाक इसी साल आईपीएल शुरू होने से पहले हुआ था. तलाक के बाद खेले पिछले 5 मैचों में चहल ने 2 विकेट ही लिए. KKR के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए है जो शानदार है. इस मैच में उनकी बेस्ट परफॉर्मेन्स रही है, जिसके बाद चहल को उनके बेस्ट परफॉर्मेन्स के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.