रोजर बिन्नी का इस्तीफा, राजीव शुक्ला बने BCCI के कार्यकारी अध्यक्ष, रिपोर्ट में दावा
रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला
Roger Binny: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोजर बिन्नी की जगह राजीव शुक्ला बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालेंगे. अभी प्रेसिडेंट के लिए चुनाव होने में समय लगेगा. इसलिए राजीव शुक्ला कार्यभार सौंपा गया है.
अगले महीने हो सकते हैं चुनाव
अब बीसीसीआई को प्रेसिडेंट पद के लिए अगले महीने चुनाव कराना होगा. नई खेल नीति पास हो गई है, लेकिन अभी इसके लागू होने में चार से पांच महीने का समय लगेगा. ऐसे में चुनाव जल्द कराने होंगे और बोर्ड को नया अध्यक्ष चुनना ही होगा. अभी बोर्ड लोढ़ा समिति की सिफारिशों के आधार पर काम कर रहा है.
उम्र बनी बाधा
बीसीसीआई के संविधान की मानें तो कोई भी 70 साल की उम्र से ज्यादा का व्यक्ति पद पर नहीं रह सकता है. रोजर बिन्नी जुलाई 2023 में ही 70 साल के हो गए थे और दो साल से प्रेसिडेंट पद पर बने हुए हैं. अब वे प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव में खड़े नहीं हो सकते हैं. अब जल्द ही चुनाव होगा और बोर्ड को नया प्रेसिडेंट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: एशिया कप में भारत को पाक से मैच खेलना चाहिए या नहीं? जानिए मुकाबले के पक्ष में कितने फीसदी लोग
रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 99 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 1983 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे. अब देखना होगा कि आगामी चुनावों में बीसीसीआई को नया अध्यक्ष कौन मिलता है और राजीव शुक्ला अंतरिम कार्यकाल में बोर्ड की चुनौतियों से कैसे निपटते हैं.