IND vs NZ: रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 650 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा
IND vs NZ: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. भारतीय टीम ने बडे रनचेज में 4 विकेट की जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 93 रन की दमदार पारी खेली और टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया. इस मैच में रोहित का बल्ला शांत रहा. लेकिन हिटमैन ने 2 छक्के लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोहित का महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का महारिकॉर्ड पूरा कर लिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) में 650 छक्के पूरे कर लिए. वह इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने काफी समय पहले ही क्रिस गेल (553 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, लेकिन अब वे उनसे बहुत आगे निकल गए हैं. 38 की उम्र पार करने के बाद भी रोहित की ‘सिक्स हिटिंग’ क्षमता में कोई कमी नहीं आई है, जो उनके फिटनेस और तकनीक को दर्शाता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा- 650
क्रिस गेल- 553
शाहिद अफरीदी- 476
ब्रेंडन मैकुलम- 398
जोश बटलर- 387
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: वडोदरा ODI में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात, विराट कोहली ने खेली 93 रनों की शानदार पारी
न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा