IND vs SA: वाइजैग में रोहित शर्मा का नया कीर्तिमान, इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के 271 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 1 विकेच गवाकर 166 रन बना लिए हैं.
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के 271 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 1 विकेट गवाकर 166 रन बना लिए हैं. दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी के साथ निर्णायक वनडे मैच में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. इस मुकाबले में अपनी शानदार पारी के दौरान, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे किए.

चौथे भारतीय, दुनिया के 14वें खिलाड़ी

हिटमैन मशहूर रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ तीन महान खिलाड़ियों – सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), विराट कोहली (27,910+ रन), और राहुल द्रविड़ (24,208 रन) – ने ही हासिल की थी. यह कारनामा उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल करता है, वह यह मुकाम छूने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी हैं.

मैच में रोहित शर्मा ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 7 चौकों के साथ 75 रन की पारी की पारी खेली. यह रोहित की इस सीरीज में दूसरी फिफ्टी है. रोहित 20000 रन पूरे करने के साथ भारत में बल्लेबाजी करते हुए 5000 वनडे रन भी पूरे कर लिए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन

34357 – सचिन तेंदुलकर
27910 – विराट कोहली
24208 – राहुल द्रविड़
20000 – रोहित शर्मा*
18575 – सौरव गांगुली

यह भी पढ़ें: IND vs SA: वाइजैग में प्रसिद्ध कृष्णा का जबरदस्त कमबैक, 4 विकेट झटककर तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

ज़रूर पढ़ें