इंग्लैंड के खिलाफ Rohit Sharma का विस्फोटक शतक, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विरोधियों को ‘हिटमैन’ ने कर दिया आगाह!

रोहित शर्मा ने शानदार कमबैक किया है और पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद दूसरे एकदिवसीय मैच में शतक लगाकर अपने आलोचक को चुप करा दिया है.
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (फोटो- BCCI)

IND vs ENG: कटक में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 305 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत में सबसे बड़ा योगदान टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रहा, जिन्होंने विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरुआती की और वनडे करियर का 32वां शतक लगाया.

रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी

रोहित शर्मा ने 119 रनों की पारी के लिए 90 गेंदें खेलीं और 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. हिटमैन की इस पारी ने इंग्लैड को मैच में वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया. वहीं रोहित को शुभमन गिल का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में पचासा जड़ा.

गिल ने 60 रनों का आकर्षक पारी खेली. लेकिन, गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर कैच आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद श्रेयर अय्यर (44) ने कप्तान के साथ मिलकर एक और अच्छी साझेदारी की और टीम के स्कोर को निरंतर बढ़ाने का काम किया. अय्यर के अलावा अक्षर पटेल ने भी 41 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का किया सफाया, WTC में टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड तोड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के बाद से ही रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. घर पर टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद रोहित की कप्तानी की आलोचना भी हुई है. इस दौरान रोहित का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. यहां तक कि रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में भी रोहित रन नहीं बना पाए थे, जिसके बाद उनकी फॉर्म को लेकर बहस छिड़ गई थी.

विराट का बल्ला रहा है खामोश

हालांकि, रोहित शर्मा ने शानदार कमबैक किया है और पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद दूसरे एकदिवसीय मैच में शतक लगाकर अपने आलोचक को चुप करा दिया है. दूसरी तरफ, विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले अब केवल एक मैच बचा है. ऐसे में विराट चाहेंगे कि उनकी बल्लेबाजी की लय वापस आए. बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा.

ज़रूर पढ़ें