Rohit Sharma ने सुनील गावस्कर की BCCI से की शिकायत, बोले- बाहरी दबाव ने खेल को प्रभावित किया
सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बीच विवाद की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. क्रिकब्लॉगर की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से शिकायत की है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान सुनील गावस्कर की आलोचनाओं ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया. रोहित का मानना है कि गावस्कर ने टीम और उनके प्रदर्शन पर जरूरत से ज्यादा सवाल उठाए, जिससे उनके फॉर्म पर नकारात्मक असर पड़ा.
गावस्कर ने BGT में की थी आलोचना
भारतीय टीम के दिग्गज सुनील गावस्कर ने BGT 2024-25 के दौरान पूरी टीम के खेल की आलोचना की थी. रोहित के खराब खेल और कप्तानी पर भी जमकर सवाल उठाए थे. पहले मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह को कप्तान बनाए जाने पर गावस्कर ने कहा था कि बुमराह को पूरी तरह कप्तान बना दिया जाना चाहिए. सीरीज के बीच में रोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान भी गावस्कर की आलोचनाओं का जबाव भी दिया था.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित का प्रदर्शन
BGT 2024-25 के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 6.00 की औसत से केवल 31 रन बनाए. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गावस्कर ने रोहित की बल्लेबाजी और टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े किए थे. उनकी आलोचनाओं से रोहित काफी आहत हुए और उन्होंने इसे “बाहरी दबाव” करार देते हुए बीसीसीआई को अपनी शिकायत दर्ज कराई.
रणजी ट्रॉफी में भी रहे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में भी खास कमाल नहीं कर पाए. जम्मू और कश्मीर के खिलाफ हुए मुकाबले में वह पहली पारी में केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 35 गेंदों में 28 रन बनाए. यह फॉर्म आगामी मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज जीतने पर होंगी टीम इंडिया की नजरें, तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
चैंपियंस ट्रॉफी पर नजरें
रोहित शर्मा अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. यह सीरीज उनके लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी. इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी भी रोहित के करियर के लिए अहम साबित हो सकती है. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है, जबकि 23 फरवरी को हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत पाकिस्तान से भिड़ेगा.