सिडनी टेस्ट से Rohit Sharma ‘ड्रॉप’, क्या ‘हिटमैन’ के टेस्ट करियर पर लग गया ब्रेक?
Rohit Sharma: तीन जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर के बयान के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. रोहित के खेलने के सवाल पर गंभीर ने कहा था कि पिच देखने के बाद कल प्लेइंग 11 के बारे में फैसला लिया जाएगा.
अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसका दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल की वापसी होगी और चोटिल आकाशदीप की जगह प्रसिध कृष्णा प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में हो सकती है.
सिडनी टेस्ट से रोहित बाहर
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. रोहित शर्मा की हालिया सीरीज में फॉर्म एकदम खराब रही है. पर्थ टेस्ट के बाद टीम से जुड़ने वाले रोहित ने एडिलेड टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. लेकिन यहां वो रन नहीं बना पाए थे.
इसके बाद गाबा में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे. जबकि, मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने ओपन करने का फैसला किया और केएल राहुल को नंबर तीन पर भेजा गया, नतीजा ये हुआ कि शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ा. फिर भी रोहित के लिए चीजें नहीं बदलीं और उनके लिए रनों का अकाल सा दिखा. अब तक इस सीरीज में रोहित शर्मा ने 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं.
गौतम गंभीर ने दिए थे ‘बाहर’ करने के संकेत
मेलबर्न में हार के बाद सिडनी टेस्ट से ठीक दो दिन पहले, ड्रेसिंग रूम लीक ने यह बता दिया कि ऑस्ट्रेलिया में मौजूद टीम के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आज कोच गौतम गंभीर अकेले प्रेस कॉन्फेंस में नजर आए, जहां न केवल उन्होंने ड्रेसिंग रूम लीक की रिपोर्ट्स को खारिज किया, बल्कि ये संकेत भी दे दिया था कि रोहित शर्मा कल का मैच नहीं खेलने वाले हैं. इसके कुछ घंटों बाद ही एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा को ‘रेस्ट’ दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले भारत को झटका, यह तेज गेंदबाज हुआ बाहर
गिल की हो सकती है वापसी
इस स्थिति में टीम में केएल राहुल की ओपनर के तौर पर वापसी होगी. वहीं शुभमन गिल भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. जबकि, चोटिल आकाशदीप की जगह प्रसिध कृष्णा को टीम में शामिल किया जा सकता है.
क्या आखिरी टेस्ट खेल लिया रोहित ने?
वहीं सवाल ये भी है कि क्या रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब खत्म हो गया? सिडनी के मुकाबले में न खेलने के बाद मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट 37 वर्षीय रोहित शर्मा का भारत के लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है. उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले साइकिल के लिए टीम में शामिल किए जाने पर भी संदेह ही है. वहीं टीम को जून में इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने जाना है. तब के लिए भी टीम चयन को लेकर स्थिति साफ नहीं दिख रही है. दूसरी तरफ, WTC फाइनल की राह भी भारत के लिए मुश्किल है. इन सभी चीजों को देखने के बाद रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर फिलहाल ‘ब्रेक’ लगता दिखाई दे रहा है.