“जो भगवान दे दिया, उसमें खुश हूं”, टेस्ट से संन्यास पर रोहित शर्मा ने कही दिल की बात
रोहित शर्मा
Rohit Sharma: हाल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. आईपीएल के बीच और इंग्लैंड दौरे से पहले उनके संन्यास ने कई सवाल खड़े किए थे. लेकिन अब रोहित ने भी संन्यास पर बात की है. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो ‘हू इज द बॉस’ पर रोहित अपने टेस्ट संन्यास लेकर कई मुद्दों पर बात की.
“उसमें खुश हूं”
हरभजन ने रोहित से पूछा कि क्या आपको जीवन नें किसा चीज का अफसोस है. जिस पर रोहित ने कहा, “बिल्कुल नहीं भज्जू पा. कोई संभावना नहीं. मुझसे 2-3 इंटरव्यू में पूछा गया है कि आपको अपने जीवन में किस बात का पछतावा है? मैंने कहा कि किस बात का पछतावा? अगर मैं अपने जीवन में 25 साल पीछे जाऊं, तो मुझे पता है कि मैं कहां था और मेरा जीवन कैसा था.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां सभी प्रशंसाओं और सब कुछ के साथ बैठा रहूंगा. भगवान ने मुझे जो कुछ भी दिया है, मैं उससे खुश हूं. भविष्य में मुझसे पूछा जाएगा कि आप यह और वह हासिल कर सकते थे. मेरे लिए जो कुछ भी लिखा गया था, वह मुझे दिया गया है. भगवान ने मुझे जो कुछ भी दिया है, मैं उसका आभारी हूं.”
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे दिन भारत की खराब फिल्डिंग ने इंग्लैंड की कराई वापसी, जायसवाल ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच
आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित ने 15 मैचों में 29.85 की औसत से 418 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 149.28 रहा. हालांकि, मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफायर 2 के आगे नहीं जा सकी. टी20 और टेस्ट क्रिकेट दोनों से संन्यास लेने के बाद, रोहित अब केवल वनडे खेलेंगे. उन्हें अगली बार अगस्त में बांग्लादेश दौरे के दौरान भारतीय टीम में देखा जा सकता है, जब भारत तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा.