‘मैं कहीं नहीं जा रहा…’ संन्यास की अटकलों पर बोले Rohit Sharma, बताया क्यों सिडनी टेस्ट में बाहर बैठने का लिया फैसला

रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बताया कि सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला उनका खुद का था. उन्होंने कहा कि मौजूदा फॉर्म के कारण टीम के हित में यह निर्णय लेना जरूरी था.
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की अफवाहों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह फिलहाल क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखते हैं और अपनी फॉर्म में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बताया कि सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला उनका खुद का था. उन्होंने कहा कि मौजूदा फॉर्म के कारण टीम के हित में यह निर्णय लेना जरूरी था. रोहित ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने इस फैसले के बारे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर को सूचित किया था.

उन्होंने कहा, “सिडनी का मुकाबला टीम के लिए बेहद अहम था. मैं चाहता था कि फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी टीम में खेलें. मैं चाहता था कि फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी टीम में खेलें. यह निर्णय कठिन था, लेकिन मैंने सोचा कि टीम के हित में यह करना जरूरी है.”

रिटायरमेंट की अटकलों पर कही ये बात

रोहित ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर चल रही अफवाहों पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि बाहर बैठे लोग लैपटॉप और पेन-पेपर लेकर यह तय नहीं कर सकते कि उन्हें कब रिटायर होना चाहिए. रोहित ने कहा, “मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं. रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि भविष्य में भी नहीं बनेंगे. मैं मेहनत कर रहा हूं और कमबैक करूंगा.” रोहित ने कहा कि वह एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और अपने फैसले खुद लेते हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं दो बच्चों का पिता हूं और मुझे पता है कि कब क्या फैसला लेना है.”

यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ODI में भी होगा बदलाव? Rohit Sharma की जगह हार्दिक पंड्या संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

भविष्य की चिंता नहीं

रोहित ने यह भी बताया कि वह भविष्य की ज्यादा चिंता नहीं करते हैं और वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, “मैं मैच्योर हूं और मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं. मैं दूसरों की सोच के बजाय अपनी योजनाओं पर काम करता हूं.”

ज़रूर पढ़ें