Rohit Sharma को खूब भाता है अहमदाबाद, क्या इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बनाएंगे ये रिकॉर्ड?
रोहित शर्मा
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है. रोहित इस मैच में वनडे क्रिकेट के खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शानदार शतक जड़कर अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे. लंबे समय तक बल्ले से संघर्ष करने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि हिटमैन एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं.
बन जाएंगे 11 हजारी
रोहित शर्मा इस मैच में 13 रन बनातो ही वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लेंगे. अगर रोहित 11 हजारी बन जाते हैं तो 268 मैचों की 260 पारियों में ऐसा कर लेंगे. रोहित ने अब तक वनडे क्रिकेट में 32 शतक और 57 अर्धशतक लगा चुके हैं. रोहित ने नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है. वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है.
यह भी पढ़ें: इस बार एक भी मैच घरेलू मैदान पर नहीं खेल पाएगी ये टीमें, जल्द जारी होगा IPL 2025 शेड्यूल!
अहमदाबाद में है शानदार रिकॉर्ड
अहमदाबाद की बात करें तो वनडे फॉर्मेट में इस मैदान पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है. रोहित ने यहां अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.57 की बेहतरीन औसत से 354 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक का है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है. हालांकि, इस मैदान पर उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं लगाया है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार वे शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.