Retirement के सवाल पर Rohit Sharma का बड़ा बयान, चैम्पियंस ट्रॉफी जीतते ही बता दिया फ्यूचर प्लान
रोहित शर्मा
Rohit Sharma on Retirement: हिटमैन शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC Champions Trophy 2025 का खिताब अपने नाम किया है. भारत ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस ऐतिहासिक मैच से पहले रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें काफी तेज थी. अटकलें लगाई जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी मैच के बाद हिटमैन शर्मा संन्यास ले सकते हैं. मगर Champions Trophy जीतते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने Retirement को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
फवाह ना फैलाएं- रोहित शर्मा
ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने संन्यास की अटकलों पर जवाब दिया. रोहित ने कहा- ‘जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा. मैं वनडे फॉर्मेट नहीं छोड़ रहा हूं.’ 37 साल के रोहित शर्मा ने आगे कहा- ‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जैसा चल रहा है चलेगा. मैं इस फॉर्मेट (वनडे) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. कोई अफवाह ना फैलाएं.’
फाइनल मैच में हिटमैन शर्मा ने 41 गेंदों पर 50 रन बनाए. मैच में कप्तान रोहित 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 3 छक्के और 7 चौके मारे. रचिन रवींद्र की गेंद पर हिटमैन को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों स्टम्पिंग आउट कराया.
यह भी पढ़ें: Indore: भारत की जीत का जश्न मनाने पर हिंसक झड़प; जमकर हुआ पथराव, गाड़ियां जलाई, जामा मस्जिद के पास हुई घटना
फैंस का किया धन्यवाद
कप्तान रोहित ने फाइनल मैच की जीत के बाद कहा- ‘मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने यहां हमारा समर्थन किया. यहां की भीड़ शानदार थी. यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया. हमें खेलते हुए देखने और जीत दिलाने के लिए यहां पहुंचे फैंस की संख्या संतोषजनक थी. जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं, तो बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं. हम उनकी ताकत को समझते हैं और इसका फायदा उठाते हैं.’