Romario Shepherd ने किया बड़ा कारनामा, CPL में एक ही गेंद पर बना डाले 20 रन

Romario Shepherd: कैरेबियन प्रीमियर लीग में रोमारियो शेफर्ड ने बड़ा कारनाम किया है. धाकड़ बल्लेबाज ने एक ही गेंद पर अपनी टीम के लिए 20 रन बना दिए.
Romario Shepherd

रोमारियो शेफर्ड

Romario Shepherd: कैरेबियन प्रीमियर लीग में रोमारियो शेफर्ड ने बड़ा कारनाम किया है. धाकड़ बल्लेबाज ने एक ही गेंद पर अपनी टीम के लिए 20 रन बना दिए. गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए खेलते हुए शेफर्ड ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया. उन्होंने ओशेन थॉमस की गलतियों का भरपूर फायदा उठाया. इससे पहले आईपीएल के दौरान आरसीबी के लिए भी ऐसा काम किया था.

1 गेंद पर बनाए 20 रन

रोमारियो शेफर्ड की टीम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी. ओशेन थॉमस 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में थॉमस ने तीन फ्री हिट फेंकी और तीनों पर शेफर्ड ने छक्के जड़ दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर थॉमस का पैर क्रीज के बाहर चला गया और अंपायर ने नॉ बॉल करार दे दिया. इसके बाद थॉमस ने लगातार तीन फ्री हिट डाली. जिन पर रोमारियो शेफर्ड ने लगातार तीन छक्के लगा दिए.

यह भी पढ़ें: दिग्गज ऑलराउंडर अश्विन ने IPL को कहा अलविदा, अब इस रोल में आएंगे नजर

आईपीएल में भी दिखाया दम

रोमारियो शेफर्ड ने इस साल आईपीएल में भी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी दिखाई थी. चेन्नई के खिलाफ मैच में जब ऐसा लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी. लेकिन शेफर्ड ने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इस पारी के साथ टीम 200 के स्कोर तक पहुंच गई.

ज़रूर पढ़ें