RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद रियान पराग को लगा बड़ा झटका, इस कारण बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना

जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के युवा कप्तान रियान पराग को बड़ा झटका लगा है. रियान पर स्लो-ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
Riyan Parag

रियान पराग

RR vs CSK: कल गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया. राजस्थान ने करीबी मैच में चेन्नई को 6 रन से हराते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज की. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मुकाबले में हार मिली. इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के युवा कप्तान रियान पराग को बड़ा झटका लगा है. रियान पर स्लो-ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, राजस्थान टीम के स्लो-ओवर रेय रखने के बाद कप्तान रियान पराग पर जुर्माना लगाया गया है. यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”

पराग से पहले हार्दिक पर भी लगा जुर्माना

स्लो-ओवर रेट के कारण रियान पराग से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी लग चुका है. मुंबई और गुजरात के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इस साल खिलाड़ियों पर बैन नहीं लगाया जाएगा. पिछले साल हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा था. इस साल नियमों में बदलाव किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: बैसाखी पर खड़े हुए राहुल द्रविड़ को देख दौड़े चले आए MS Dhoni, लिया इंजरी अपडेट, Video

राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को हराया

गुवाहाटी में खेले गए इस करीबी मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से हरा दिया. यह राजस्थान की इस सीजन में पहली जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने चेन्नई को 183 रन का लक्ष्य दिया. नीतीश राणा ने 81 रन की दमदार पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की.

ज़रूर पढ़ें