RR vs KKR: आरआर के कप्तान रियान पराग से मैदान पर मिलने पहुंचा फैन, IPL मैच में एक और सिक्योरिटी ब्रीच
रियान पराग के पास पिच पर पहुंचा फैन
RR vs KKR: कल गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 का 6वां मैच खेला गया. केकेआर ने इस मैच में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर ने 152 रन का टारगेट दिया. जिसे केकेआर ने 15 बॉल रहते ही हासिल कर लिया.
मैच में केकेआर की रन चेज के दौरान सिक्योरिटी ब्रीच देखने को मिला. ये पिछले पांच दिनों में दूसरी बार हुआ है, जब कोई फैन मैदान पर आया है. आरआर के कप्तान रियान पराग की गेंदबाजी के दौरान के फैन उनके पास तक पहुंच गया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उसे बाहर कर दिया.
फैन रियान के छुए पैर
रियान पराग अपने 4 ओवर में गेंदबाजी करने आए. वे गेंद फेंकने ही वाला थे. तभी डि कॉक ने उन्हें रोका और जब वे पीछे मुड़े तो एक फैन आकर उनके पैर छुने लगा. फैन के पीछे ही सुरक्षा कर्मी भी दौड़े चले आए. तुरंत ही उसे पकड़ कर मैदान से बाहर किया गया. आईपीएल को शुरु हुए अभी 5 दिन हुए हैं और सिक्योरिटी ब्रीच की दूसरा मामला है.
22 मार्च को केकेआर बनाम आरसीबी के मैच में भी एक फैन मैदान में घुसकर विराच कोहली तक पहुंच गया. वो पुरी तरह विराट के पैरों में लेट गया था. कोहली ने उसे उठाकर गले लगा लिया. इसके बाद उसे मैदान से बाहर किया गया. ये खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर भी सवाल उठाते है.
Fan invaded pitch for Riyan parag 😭😭
— CaLM dAdA (@dAdA_170908) March 26, 2025
Itna bura din aagaya 😭 pic.twitter.com/FfI8coZnFH
सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रोलिंग
इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर रियान पराग की भारी ट्रॉलिंग हो रही है. उन पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं. लोग इस घटना को पीआर स्टंट बता रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई मीम्स में फैन को रियान पराग पैसे देकर मैदान में घुसने को कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: RR vs KKR: आरआर के कप्तान रियान पराग से मैदान पर मिलने पहुंचा फैन, IPL मैच में एक और सिक्योरिटी ब्रीच