RR vs KKR: आरआर के कप्तान रियान पराग से मैदान पर मिलने पहुंचा फैन, IPL मैच में एक और सिक्योरिटी ब्रीच

मैच में केकेआर की रन चेज के दौरान पिछले पांच दिनों में दूसरी बार सिक्योरिटी ब्रीच देखने को मिला. आरआर के कप्तान रियान पराग की गेंदबाजी के दौरान के फैन उनके पास तक पहुंच गया.
Riyan Parag

रियान पराग के पास पिच पर पहुंचा फैन

RR vs KKR: कल गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 का 6वां मैच खेला गया. केकेआर ने इस मैच में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर ने 152 रन का टारगेट दिया. जिसे केकेआर ने 15 बॉल रहते ही हासिल कर लिया.

मैच में केकेआर की रन चेज के दौरान सिक्योरिटी ब्रीच देखने को मिला. ये पिछले पांच दिनों में दूसरी बार हुआ है, जब कोई फैन मैदान पर आया है. आरआर के कप्तान रियान पराग की गेंदबाजी के दौरान के फैन उनके पास तक पहुंच गया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उसे बाहर कर दिया.

फैन रियान के छुए पैर

रियान पराग अपने 4 ओवर में गेंदबाजी करने आए. वे गेंद फेंकने ही वाला थे. तभी डि कॉक ने उन्हें रोका और जब वे पीछे मुड़े तो एक फैन आकर उनके पैर छुने लगा. फैन के पीछे ही सुरक्षा कर्मी भी दौड़े चले आए. तुरंत ही उसे पकड़ कर मैदान से बाहर किया गया. आईपीएल को शुरु हुए अभी 5 दिन हुए हैं और सिक्योरिटी ब्रीच की दूसरा मामला है.

22 मार्च को केकेआर बनाम आरसीबी के मैच में भी एक फैन मैदान में घुसकर विराच कोहली तक पहुंच गया. वो पुरी तरह विराट के पैरों में लेट गया था. कोहली ने उसे उठाकर गले लगा लिया. इसके बाद उसे मैदान से बाहर किया गया. ये खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर भी सवाल उठाते है.

सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रोलिंग

इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर रियान पराग की भारी ट्रॉलिंग हो रही है. उन पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं. लोग इस घटना को पीआर स्टंट बता रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई मीम्स में फैन को रियान पराग पैसे देकर मैदान में घुसने को कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: RR vs KKR: आरआर के कप्तान रियान पराग से मैदान पर मिलने पहुंचा फैन, IPL मैच में एक और सिक्योरिटी ब्रीच

ज़रूर पढ़ें