RR vs MI: मुंबई ने एकतरफा मैच में राजस्थान को रौंदा, 100 रन से मात देकर लगातार छठी जीत हासिल की
रोहित शर्मा (फोटो-IPL)
RR vs MI: आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच खेला गया. मुंबई ने इस मैच में राजस्थान को 100 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ मुंबई पॉइन्ट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने राजस्थान को 218 रन का टारगेट दिया. रनचेज में राजस्थान की बल्लेबाजी पत्तों की तरह बिखर गई और मुंबई ने 100 रन से हराकर लगातार 6वीं जीत दर्ज की. बल्ले से शानदार 61 रन की पारी के लिए विकेटकीपर रायन रिकलटन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मुंबई की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की दमदार शुरुआत हुई. रोहित शर्मा और रायन रिकलटन ने 116 रन की पार्टनरशिप बनाई. रोहित ने 53 और रायन ने 61 रन की पारी खेली. आखिर में हार्दिक और सूर्या ने 48-48 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचा दिया. राजस्थान के लिए रियान पराग और महीश तीक्षणा ने 1-1 विकेट निकाले.
राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप
रनचेज में राजस्थान का कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सका. टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और किसी के पास भी मुंबई के गेंदबाजी की जबाव नहीं था. टीम की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 30 रन की पारी खेलकर आर्चर टीम के स्कोर्र रहे. मुंबई के लिए कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को 3-3 विकेट मिले.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 18वें सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई चेन्नई, जानें पांच बार की चैंपियंन टीम से कहां हुई चूक
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी