RR vs MI: दूसरा सबसे तेज शतक लगाने के बाद वैभव सुर्यवंशी के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड
RR vs MI: कल जयपूर में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच के आईपीएल 2025 का 50वां मैच खेला गया. मुंबई ने एकतरफा मैच में राजस्थान को 100 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ मुंबई पॉइन्ट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. राजस्थान की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रही. 218 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम केवल 117 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले युवा वैभव सुर्यवंशी भी कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोलो ही आउट हो गए.
वैभव ने पिछने मैच में ही 35 गेंदों में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. गुजरात के खिलाफ वे आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने अपनी 101 रन की पारी नें 94 रन केवल बॉउंड्री से बनाए थे. लेकिन मुंबई के खिलाफ वैभव का बल्ला नहीं बोला. उनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में बिना खाता खोले आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
टी20 में शून्य पर आउट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
13 वर्ष और 284 दिन – शाह मुरीद – बनाम टाइगर्स – लाहौर – 2012
14 वर्ष और 35 दिन – वैभव सूर्यवंशी – बनाम मुंबई इंडियंस – जयपुर – 2025
14 वर्ष और 313 दिन – जॉर्ज सेसे – बनाम नाइजीरिया – लागोस – 2021
15 वर्ष और 81 दिन – रेमंड कोकर – बनाम मोजाम्बिक – रवांडा – 2022
आईपीएल में शतक के बाद डक के साथ बल्लेबाज
यूसुफ़ पठान (2010)
सुरेश रैना (2013)
वेंकटेश अय्यर (2023)
मार्कस स्टोइनिस (2024)
इशान किशन (2025)
वैभव सूर्यवंशी (2025)
यह भी पढ़ें: RR vs MI: मुंबई ने एकतरफा मैच में राजस्थान को रौंदा, 100 रन से मात देकर लगातार छठी जीत हासिल की