RR vs RCB: आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की, साल्ट-कोहली ने जड़ी फिफ्टी

दोनों टीम के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. जिनमें से आरसीबी को 15 और आरआर को 14 मैच में जीत मिली है. वहीं, 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.
RR vs RCB

कोहली और साल्ट (फोटो-IPL)

RR vs RCB: आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मैच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ आरसीबी पॉइन्ट्स टेबल पर तीसरे नंबर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने आरसीबी को 174 रन का आसान टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी आरसीबी ने कोहली-साल्ट की पारियों के दम पर 15 बॉल पहले ही मैच जीत लिया.

आरआर के लिए जायसवाल चमके

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की. पावरप्ले में कप्तान संजू के आउट होने के बाद जायसवाल ने अटैक जारी रखा. टीम के लिए केवल एक ही बल्लेबाज का बल्ला बोला. जायसवाल ने 75 रन की पारी खेली. आखिर में जुरेल और पराग ने टीम के स्कोर को 173 तक पहुंचा दी. आरसीबी की गेंदबाजी शानदार रही. सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की और सब की इकॉनमी 10 के नीचे रही.

आरसीबी ने शुरु से बोला हल्ला

174 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए साल्ट और कोहली ने 92 रन की पार्टनरशिप बनाई. साल्ट ने 33 गेंदों में 65 रन की दमदार पारी खेली. कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए और पड्डिकल (40) के साथ मैच 15 बॉल पहले ही खत्म कर दिया. राजस्थान के लिए एक मात्र विकेट कार्तिकेय को मिला.

यह भी पढ़ें: DC vs KKR LIVE: दिल्ली ने जीता टॉस, मुंबई की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

आरसीबी: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें