ऋतुराज का शतक और टीम की हार! गायकवाड़ के मेडन शतक से जुड़ा है यह अजब संयोग
ऋतुराज गायकवाड़
Ruturaj Gaikwad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले गए तीन मैचौं की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लेकिन इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. गायकवाड़ ने मिडिल ओवर्स में कोहली के साथ बड़ी पार्टनरशिप लगाई और अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा. लेकिन, उनके साथ एक अजब संयोग चला आ रहा है. अब तक उनके हर पहले शतक का परिणाम टीम की हार रहा है.
कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में उन्होंने 83 गेंदों नें 105 रन की पारी खेली.भारत ने 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बावजूद, टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी जब-जब गायकवाड़ ने मेडन शतक लगाया है, तो टीम को हार मिली है. फिर चाहे वो घरेलू मैच हो या आईपीएल मैच हो.
ऋतुराज का शतक और टीम की हार!
गायकवाड़ के साथ यह अजब संयोग पहले से चला आ रहा है. साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करिया का पहला शतक जड़ा था और सीएसके को हार झेलनी पड़ा थी. इसके बाद नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रन की पारी खेली. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत का 223 रन का टारगेट चेज कर दिया था. घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए जब उन्होंने पहला SMAT शतक लगाया और तब भी टीम हार गई थी.
यह भी पढ़ें: खराब फील्डिंग, आखिरी ओवरों में धीमी बल्लेबाजी… इन कारणों से रायपुर वनडे में 358 रन बनाकर भी हारी टीम इंडिया
भले ही उनके मेडन शतक पर टीम हारी हैं. लेकिन यह केवल एक संयोग है. इसमें गायकवाड़ का कोई दोष नहीं है. वे तो बल्ले से अपना बेस्ट देते हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में भी उन्होंने बड़ी अहम पारी खेली. टीम ने कुछ बेसिक गलतियां कि जिनके चलते मैच का परिणाम भारत के पक्ष में नहीं रहा.