ब्लैक कैप्स से पार नहीं पा सकी साउथ अफ्रीका की टीम, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड की भारत से भिड़ंत

जीतने वाली टीम 9 मार्च को दुबई में भारत से फाइनल मैच खेलेगी. भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर कल फाइनल की टिकट पक्की की थी.
SA vs NZ

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

SA vs NZ Live: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. न्यूजीलैंड ने इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला भारत से होगा.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन और रचिन के शतकों के दम पर 362 रन का बड़ा स्कोर बनाया. लेकिन, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. एक वक्त टीम मैच में बने हुए थी लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान ने तीन विकेट झटककर मैच पर अपनी पकड़ बना ली.

डेविड मिलर ने नाबाद शतक जरूर बनाया लेकिन उनको किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और उनकी टीम लक्ष्य से बहुत दूर रह गयी. इस हार ने साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ दिया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस बड़ी जीत के साथ ही फाइनल में पहुंच गई है.

भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर कल फाइनल का टिकट पक्का कर लिया था. फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.

जानें मैच के पल-पल के अपडेट्स…

ज़रूर पढ़ें