“कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के लिए बहुत उत्सुक हैं गिल”, इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय कप्तान को लेकर बोले सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के बारे में इंटरव्यू के दौरान भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल पर पूरा भरोसा जताया.
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर

IND vs ENG: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज को एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी नाम दिया गया है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. सचिन तेंदुलकर ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के बारे में इंटरव्यू के दौरान भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल पर पूरा भरोसा जताया.

उन्होंने गिल को एक “प्रतिभाशाली खिलाड़ी” बताया जो “बाहर जाकर कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के लिए बहुत उत्सुक है” और देश को गौरवान्वित करना चाहता है. इसके साथ ही उन्होंने सीरीज के परिणाम पर भी बात की. उनकी मानें तो सीरीज का परिणाम 3-1 का रहेगा.

गिल पर है भरोसा

भारतीय टीम के नए कप्तान गिल को लेकर सचिन तेंदुलकर ने बड़ी बात की. उन्होंने कहा, “शुभमन गिल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. मुझे उन पर भरोसा है. मैंने उनसे थोड़ी बातचीत की है. वह खेल के अच्छे छात्र हैं और उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “विराट कोहली ने कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और इससे पहले भी कई असाधारण प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे जिन्होंने हमें प्रेरित किया. मुझे उम्मीद है कि शुभमन गिल इस दौरे पर कुछ खास करेंगे.”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: साई सुदर्शन और करुण नायर को मिल सकता है मौका, ऐसी हो सकती है पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव

ज़रूर पढ़ें