टी20 वर्ल्ड कप विनर ये श्रीलंकाई खिलाड़ी पाया गया मैच फिक्सिंग का दोषी, IPL में इस टीम का रहा था हिस्सा

सचित्रा सेनानायके पर 2020 में LPL के पहले सीजन में एक साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिए उकसाने का आरोप था. अब, जांच पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है.
Sachithra Senanayake

सचित्रा सेनानायके

Sachithra Senanayake: क्रिकेट में एक बार फिर मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है. श्रीलंका की 2014 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे सचित्रा सेनानायके को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. श्रीलंका के हम्बनटोटा हाई कोर्ट ने उन्हें इस मामले में औपचारिक रूप से दोषी ठहराया है, जिससे उनके क्रिकेट करियर पर एक गहरा दाग लग गया है.

क्या है मामला?

सचित्रा सेनानायके पर 2020 में LPL के पहले सीजन में एक साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिए उकसाने का आरोप था. इस मामले में उन्हें 2023 में गिरफ्तार भी किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. अब, जांच पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. यह दिखाता है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अथॉरिटीज अब और भी गंभीर हो गई हैं.

IPL में भी रहा था जलवा

सचित्रा सेनानायके पहले आईपीएल में भी खेल चुके हैं. साल 2013 के IPL सीजन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था. उन्होंने उस सीजन में KKR के लिए कुल 8 मैच खेले और 9 विकेट चटकाए थे. एक समय उन्हें मिस्ट्री स्पिनर के रूप में भी देखा जाता था, लेकिन अब इस आरोप के सिद्ध होने के बाद उनका क्रिकेट करियर पूरी तरह से खत्म हो गया है.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ की होगी CID जांच, 15 दिनों में सौंपी जाएगी रिपोर्ट, RCB के खिलाफ FIR दर्ज

सचित्रा सेनानायके का करियर

40 वर्षीय सचित्रा सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने 1 टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 78 विकेट हासिल किए थे. वह श्रीलंका की उस टीम के अहम सदस्य थे जिसने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

ज़रूर पढ़ें