GT vs MI: सुदर्शन और कोएत्ज़ी ने पकड़ा शानदार कैच, खतरनाक दिख रहे बेयरस्टो को भेजा पवेलियन

आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
Sudarshan and Coetzee

सुदर्शन और कोएत्ज़ी (फोटो-IPL)

GT vs MI: आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान का यह फैसला बिलकुल ठीक साबित हुआ. रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. लेकिन साई सुदर्शन और गेराल्ड कोएत्ज़ी के शानदार कैच ने पारी नें खलल डाल दिया.

सुदर्शन और कोएत्ज़ी की शानदार जुगबंदी

गुजरात के लिए 8वें ओवर में साई किशोर गेंदबाजी करने के लिए आए. इस ओवर में ही उन्होंने खतरनाक दिख रहे जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया. जिसमें सुदर्शन और कोएत्ज़ी ने शानदार कैच पकड़ा. दूसरी गेंद पर जॉनी ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा. लेकिन बैकवर्ड पॉइन्ट पर खड़े सुदर्शन ने बॉल को धीमा कर दिया और कोएत्ज़ी ने कैच को पूरा कर दिया. बेयरस्टो बड़े खतरनाक साबित हो रहे थे. आउट होने तक उन्होंने 22 गेंदों में 47 रन बना लिए थे.

मुंबई की दमदार शुरुआत

तॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत दमदार रही. रोहित शर्मा और जॉमी बेयरस्टो ने 84 रन की पार्टनरशिप बनाई. जॉनी ने आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शानदार वापसी करते हुए 47 रन की पारी खेली. रोहित ने 50 गेंदों में 81 रन बनाए. सूर्या (33) और तिलक वर्मा (25) को शुरुआत मिली. लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके.

यह भी पढ़ें: क्या Virat Kohli ने मुशीर खान को पानी पिलाने वाला बोलकर चिढ़ाया? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन.

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.

ज़रूर पढ़ें