“Virat Kohli लेजेंड हैं, उनके साथ खेलना सम्मान की बात..” BGT के बाद सैम कोंस्टास ने कोहली की तारीफ में बांधे पुल

कोंस्टास ने विराट कोहली को एक विनम्र और महान व्यक्तित्व बताया. उन्होंने यह भी सेयर किया कि विराट ने उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं.
Sam Konstas and Virat Kohli

सैम कोंस्टास और विराट कोहली

Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 न केवल अपने रोमांचक मैचों और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए याद की जाएगी, बल्कि विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच हुए विवाद के लिए भी याद की जाएगी. यह ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा खास रही है, लेकिन इस बार भारत ने 10 साल बाद ये सीरीज 3-1 से गवा दी.

कोंस्टास ने की कोहली की तारीफ

सीरीज के बाद, सैम कोंस्टास ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर विराट कोहली के साथ हुई बहस और उसके बाद हुई बातचीत का खुलासा किया. कोंस्टास ने कहा कि वह विराट कोहली को अपना आइडल मानते हैं और उनके खिलाफ खेलना उनके लिए गर्व की बात है. कोंस्टास ने विराट कोहली को एक विनम्र और महान व्यक्तित्व बताया. उन्होंने यह भी सेयर किया कि विराट ने उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं.

कोंस्टास ने इंटरव्यू में कहा, “मैच के बाद मैंने विराट से बातचीत की और उन्हें बताया कि मैं उनका प्रशंसक हूं. उनके खिलाफ खेलना अविश्वसनीय अनुभव था. जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऐसा लग रहा था कि पूरी भीड़ उनकी मौजूदगी से प्रभावित हो गई है.” उनकी तारीफ करते हुए कोंस्टास ने आगे कहा, “विराट कोहली खेल के लेजेंड हैं. मेरे परिवार में सभी उन्हें पसंद करते हैं और उनके साथ मैदान साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है.”

बुमराह से विवाद पर कही ये बात

सिडनी टेस्ट में सैम कोंस्टास ने बुमराह के साथ हुए विवाद पर कही ये बात “मैं वहां थोड़ा समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था ताकि उन्हें एक और ओवर न मिले, लेकिन बुमराह ने आखिर में बाजी मार ली, वह विश्व स्तरीय हैं, उन्होंने श्रृंखला में 32 विकेट लिए, अगर ऐसा फिर होता, तो शायद मैं कुछ नहीं कहता.”

मेलबर्न में क्या हुआ था?

26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच तीखी बहस तब शुरू हुई, जब विराट का कंधा कोंस्टास के कंधे से टकरा गया. इस घटना ने दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच गर्मा-गर्मी बढ़ा दी. मामले ने तब और तूल पकड़ा, जब सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन की अंतिम गेंद पर कुछ टिप्पणी की. विराट कोहली को इस घटना के कारण अपनी 20% मैच फीस का जुर्माना भरना पड़ा और उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ गया. विराट ने अपनी गलती मानते हुए इसे स्वीकार कर लिया.

यह भी पढ़ें: “…ऑलराउंडर्स पर दबाव डालता है” IPL 2025 से पहले इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर बोले AB de Villiers

ऑस्ट्रेलिया के लिए कोंस्टास एक खोज

19 साल के युवा ओपनर सैम कोंस्टास को मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करना का मौका मिला. कोंस्टार इस मौके को पूरी तरह भुनाने में सफल रहे. उन्होंने चार पारियों में 28.25 की औसत और 81 से अधिक की स्ट्राइक रेट से कुल 113 रन बनाए. उनकी एक पारी में 60 रन शामिल थे, जो उनकी क्षमता को दर्शाती है. कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर छक्का लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. 2019 के बाद वह बुमराह की गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

ज़रूर पढ़ें